23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पीजी सेमेस्टर चार व दो के लिए परीक्षा केंद्र व तिथि घोषित

टीएमबीयू ने पीजी सेमेस्टर चार सत्र 2023-25 व पीजी सेमेस्टर दो सत्र 2024-26 के लिए परीक्षा तिथि व केंद्र की घोषणा शुक्रवार को कर दी.

टीएमबीयू ने पीजी सेमेस्टर चार सत्र 2023-25 व पीजी सेमेस्टर दो सत्र 2024-26 के लिए परीक्षा तिथि व केंद्र की घोषणा शुक्रवार को कर दी. सेमेस्टर चार की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से डेढ़ बजे तक होगी. सेमेस्टर चार के इसी वन विषय की परीक्षा 25 जून, इसी टू की परीक्षा 28 जून व जीइ वन विषय की परीक्षा 30 जून को होगी. वहीं सेमेस्टर दो की परीक्षा सुबह 11 बजे से दो बजे तक होगी. सेमेस्टर दो के सीसी पांच विषय की परीक्षा 24 जून, सीसी छह की 27 जून, सीसी सात की एक जुलाई, सीसी आठ की चार जुलाई, सीसी नौ की आठ जुलाई व एइसी वन विषय की परीक्षा 11 जुलाई को होगी.

विषय व परीक्षा केंद्र

पीजी होम साइंस विषय की परीक्षा पीजी ज्योग्राफी विभाग में होगी. वहीं स्टैटिक्स एंड कंप्यूटर एप्लिकेशन व गांधी विचार विभाग की परीक्षा कॉमर्स विभाग में, बाॅटनी की परीक्षा जूलॉजी विभाग में, केमेस्ट्री की परीक्षा फिजिक्स विभाग में, ज्योग्राफी की परीक्षा केमेस्ट्री विभाग में, पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा गणित विभाग में, जूलॉजी की परीक्षा बॉटनी में, कॉमर्स समेत गणित, पर्सियन व अंगिका विषय की परीक्षा मल्टीपरपज हॉल में, अंग्रेजी समेत मैथिली व इकोनॉमिक्स की परीक्षा मारवाड़ी कॉलेज में, हिंदी की परीक्षा हिस्ट्री विभाग में, उर्दू की परीक्षा हिंदी विभाग में, आइआरपीएम व रूरल इकोनॉमिक्स की परीक्षा पॉलिटिकल साइंस विभाग में, संस्कृत की परीक्षा पर्सियन विभाग में, साइकोलॉजी की परीक्षा अंग्रेजी विभाग में, फिजिक्स की परीक्षा उर्दू विभाग में, एटीएसडब्ल्यू की परीक्षा साइकोलॉजी विभाग में, बंगाली विषय की परीक्षा सोशियोलॉजी विभाग में होगी. वहीं पीजी हिस्ट्री समेत पीजी एआइएच, पीजी सोशियोलॉजी व पीजी फिलॉसफी की परीक्षा टीएनबी कॉलेज में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel