30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों से नहीं लिया जायेगा नामांकन शुल्क

टीएमबीयू में एससी, एसटी विद्यार्थियों व सभी वर्ग की छात्राओं का स्नातक से लेकर पीजी स्तर तक नामांकन में कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. इसे लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने आवश्यक निर्देश जारी किया है.

टीएमबीयू में एससी, एसटी विद्यार्थियों व सभी वर्ग की छात्राओं का स्नातक से लेकर पीजी स्तर तक नामांकन में कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. इसे लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने आवश्यक निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि कोई अंगीभूत या संबद्ध कॉलेजों द्वारा शुल्क लेने की बात सामने आती है, तो उनके प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. दरअसल, कुलपति की अध्यक्षता में वीसी आवास पर बुधवार को अधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. —————————————————————- बिहार कप सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने टीम रवाना पटना में 10 से 12 मई तक होने वाली बिहार कप सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम गुरुवार को रवाना हो गयी. प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सर्वेश कुमार व जयंत कुमार हैं. बालिका वर्ग में एंजेल कुमारी व मीनाक्षी कुमारी है. संघ के अध्यक्ष जयकरन पासवान ने बताया कि जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उनका चयन मोहाली में होने वाली राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. मौके पर संघ के अभिमन्यु कुमार, मानस यादव, सौरव कुमार, सुजीत कुमार, रजनीश कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थे. ————————————————————————– सिलेबस पूरा कराये बिना ही विवि में ली जा रही है परीक्षा टीएमबीयू में सिलेबस पूरा कराये बिना ही छात्रों की परीक्षा नली जा रही है. इसको लेकर अधिवक्ता संदीप कुमार ने राजभवन, केंद्र सरकार, यूजीसी को पत्र लिखा है. उन्होंने आवेदन में कहा कि टीएमबीयू के पीजी विज्ञान के सभी संकायों के नियमित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति क्लास में होती है, लेकिन सिलेबस पूरा कराये बिना ही परीक्षा ली जाती है. परीक्षा कैलेंडर के पालन करने के चक्कर में छात्र-छात्राओं का करियर प्रभावित हो रहा है. क्लास नहीं होने से अच्छे छात्र-छात्राएं परीक्षा में फेल या प्रमोटेड हो जा रहे हैं. ऐसे में वे छात्र-छात्राएं मानसिक रूप से अवसाद से ग्रसित हो जाते हैं. रिजल्ट खराब होने पर आत्महत्या जैसा कदम तक उठा लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें