21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. बीएन कॉलेज में नये सत्र से शुरू होंगे चार वर्षीय स्किल बेस्ड डिग्री कोर्स

बीएन कॉलेज में नये कोर्स होंगे शुरू.

– विवि में हुए एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कोर्स शुरू करने के लिए सदन से मिली हरी झंडी

बीएन कॉलेज में रोजगारपरक कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी. एक दिन पहले विवि में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में नये कोर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए सदन से मंजूरी मिल गयी है.

दरअसल, अप्रेंटिसशिप एनेवल्ड डिग्री प्रोग्राम (एईडीपी) के अंतर्गत तीन व चार वर्षीय स्किल बेस्ड डिग्री कोर्स है. राज्य सरकार ने कोर्स को लेकर सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि सब कुछ ठीक रहा, तो आगामी सत्र से नये कोर्स की पढ़ाई शुरू हो सकती है. राजभवन से भी इस दिशा में विवि के माध्यम से पत्र प्राप्त हुआ है. कोर्स में एक साल का अप्रेंटिसशिप करना अनिवार्य है.

सूबे के 12 कॉलेजों में होगी पढ़ाई

राजभवन से जारी पत्र में सूबे के टीएमबीयू सहित सूबे के 12 कॉलेजों में इसकी पढ़ाई शुरू होगी. इसमें पटना विवि, पाटलिपुत्र विवि, बीआरए विवि, मगध विवि के कॉलेज में पढ़ाई शुरू होगी. प्राचार्य ने बताया कि कोर्स से संबंधित सिलेबस व रेगुलेशन प्राप्त हो गया है. एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कोर्स की पढ़ाई नये सत्र से शुरू करने के लिए कहा गया है. कॉलेज प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है. ये कोर्स विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होंगे.

कई कोर्स होंगे शुरू –

कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि कॉमर्स के विद्यार्थी ही नामांकन ले सकेंगे. उन्हें स्कॉलरशिप भी सरकार की तरफ से दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि एचआर ऑपरेशंस, मार्केंटिंग एंड सेल्स, ई-कॉमर्स ऑपरेशंस कोर्स शुरू किया जायेगा.

टीएमबीयू के एक कॉलेज को चुना गया

प्राचार्य ने बताया कि टीएमबीयू में केवल बीएन कॉलेज को ही नये कोर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए चुना गया है. कॉलेज का नैक से मूल्यांकन है. इसलिए चुना गया है. शेष कॉलेजों में नैक मूल्यांकन नहीं हो पाया है. कोर्स शुरू करने से संबंधित सारी व्यवस्था सरकार की तरफ से उपलब्ध करायी जायेगी. तीन और चार वर्षीय कोर्स हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से शिक्षकों का पद सृजित करते हुए फैकल्टी उपलब्ध भी उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel