10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU News: बिहार से सम्राट अशोक ने पूरी दुनिया को दिया शांति व अहिंसा का संदेश

टीएमबीयू के पीजी गांधी विचार विभाग में बिहार दिवस के मौके पर सोमवार को एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गयी.

– पीजी गांधी विचार विभाग में बिहार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू के पीजी गांधी विचार विभाग में बिहार दिवस के मौके पर सोमवार को एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम का विषय बिहार का अतीत और संभावनाएं रखा गया था. मौके पर डॉ उमेश प्रसाद नीरज ने कहा कि बिहार का अतीत गौरवशाली रहा है. प्राचीन काल में बिहार ने न केवल भारत बल्कि एशिया की एक बड़े भू-भाग का प्रतिनिधित्व किया था. बिहार गौतम बुद्ध, महावीर और गांधी की कर्मस्थली रही है. बिहार से ही सम्राट अशोक ने पूरी दुनिया को शांति और अहिंसा का संदेश दिया था.

विभागाध्यक्ष डॉ अमित रंजन सिंह ने बिहार में विकास की संभावनाओं को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि बिहार विभाजन के बाद अधिकतर संसाधन झारखंड के हिस्से में चले गये लेकिन मानव संसाधन में बिहार आज भी अग्रणी है. मानव संसाधन का बेहतर प्रबंधन करके बिहार विकास के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है. संचालन सहायक प्राध्यापक गौतम कुमार व धन्यवाद ज्ञापन सहायक अध्यापक मनोज कुमार दास ने किया. मौके पर डॉ देशराज वर्मा, डॉ सीमा कुमारी, जेआरएफ नरेन नवनीत, शोधार्थी वर्षा, साकेत, सागर, अनूप, मुकेश, सुनील, रोहित, मांडवी, नवनीत, राजीव, राजकुमार दास सहित छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel