25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: मायागंज व त्रिमूर्ति फीडर की बिजली आज रहेगी बंद

शहर में खुले तारों को कवर्ड वायर से बदलने के लिए शुक्रवार को दो फीडरों की बिजली बंद रहेगी

भागलपुर.

शहर में खुले तारों को कवर्ड वायर से बदलने के लिए शुक्रवार को दो फीडरों की बिजली बंद रहेगी. सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि त्रिमूर्ति फीडर और मायागंज फीडर सुबह 10.30 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक बंद रहेगा. फीडर को बंद कर केबल लगाने व बॉक्स फीटिंग का काम कराया जायेगा.

एनएच-80 की सड़क बाढ़ में नहीं डूबेगी, की जा रही ऊंची

बाढ़ में एनएच-80 की सड़क नहीं डूबेगी. इसका निर्माण उच्चस्तरीय सहित हाई फ्लड लेवल (एसएफएल) को देखते हुए कराया जा रहा है. भागलपुर से कहलगांव के बीच कई जगहों पर यह सड़क डूब जाती है और टूटने से आवागमन ठप हो जाता है. इस वजह से इसका एचएफएल 38 मीटर रखा गया है. यानी हाइवे के सबग्रेड से सड़क एक मीटर ऊंची बन रही है. एनएच ने बाढ़ से सड़क के कटाव को बचाने के लिए 68 कल्वर्ट की डिजाइन तैयार करायी है, जिससे बाढ़ का पानी सड़क को काटे बिना कल्वर्ट से आसानी से पार हो सके. एनएच 80 में 35 से कम कल्वर्ट थे. उसमें भी आधे से ज्यादा क्षतिग्रस्त थे. इस कारण बारिश की बाढ़ में सड़क में कटाव होता रहा है. 68 कल्वर्ट बनने से एचएफएल कुछ कम होगा. मोर्थ ने शहरी हिस्से से लगे हाइवे के काम में तेजी लाने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें