वरीय संवाददाता, भागलपुर
एक ओर जहां जगदीशपुर के पास रेलवे की जमीन पर बनने वाले न्यू भागलपुर रेलवे स्टेशन का डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेज दी गयी है. वहीं, दूसरी ओर वर्तमान भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई व चौड़ाई के साथ यार्ड के सौंदर्यीकरण को लेकर तैयारी चल रही है. भागलपुर रेलवे स्टेशन के दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म की लंबाई व चौड़ाई बढ़ाने को लेकर मालदा डिवीजन के अधिकारियों की टीम के साथ भागलपुर की टीम ने निरीक्षण किया था. प्लेटफॉर्म की लंबाई व चौड़ाई बढ़ाने को ले कर ड्रोन सर्वे किया गया है. ड्रोन सर्वे मालदा डिवीजन की टीम के द्वारा किया गया है. भागलपुर की टीम पहले ही अपनी रिपोर्ट डिवीजन को सौंप दी है. आने वाले कुछ दिनों में इस योजना को लेकर काम शुरू होने की पूरी संभावना है. भागलपुर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि प्लेटफॉर्म की लंबाई व चौड़ाई की रिपोर्ट मालदा डिवीजन को दे दी गयी है. डिवीजन के इंजीनियरिंग विभाग की टीम द्वारा ड्रोन सर्वे किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

