19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. वॉलीबॉल के तीनों वर्गों में भागलपुर की टीम चैंपियन, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेलगी

प्रमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता.

प्रमंडलीय खेल प्रतियोगिता. सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में शुरू, 17 अक्टूबर तक प्रतियोगिता रहेगी जारीसैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हुई. यह 17 अक्तूबर तक चलेगी. प्रतियोगिता में भागलपुर व बांका के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. पहले दिन एथलेटिक्स, साइकिलिंग, वॉलीबॉल, बैडमिंटन खेल का विभिन्न वर्गों में मुकाबला हुआ. पहले दिन भागलपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. इससे पहले जिला प्रशासन के सहायक समाहर्ता जतिन प्रसाद व जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने मशाल जला कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

वहीं, वॉलीबॉल में अंडर-19, अंडर-17, अंडर-14 बालक वर्ग में भागलपुर ने बांका से जीत हासिल की. बालिका वर्ग में विपक्षी टीम के न होने के वजह से वॉलीबॉल खेल में भागलपुर की टीम को वॉकओवर दिया गया. बांका टीम के नहीं आने के कारण भागलपुर जिला के सभी खिलाड़ी अब सीधा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी.

पहले दिन के खेल के नतीजे

एथलेटिक्स :अंडर-14 बालक वर्ग में 400 मीटर रेस – समीर कुमार सिंह प्रथम, शुभम राज द्वितीय व अभिषेक कुमार तृतीय.

अंडर-17 (बालक) 400 मीटर रेस – बादल कुमार प्रथम, सूजन कुमार द्वितीय व संदीप कुमार तृतीय.

अंडर-19 (बालक) 400 मीटर रेस – प्रभात कुमार प्रथम व बादल कुमार द्वितीय.

अंडर-17 (बालिका) 400 मीटर रेस – श्रद्धा कुमारी प्रथम, श्वेता कुमारी दूसरे व राखी कुमारी तीसरे.

अंडर-14 (बालिका) 200 मीटर रेस – साक्षी कुमारी प्रथम, श्वेता तिवारी दूसरे व पल्लवी कुमारी तृतीय.

अंडर-17 (बालिका) शॉटपुट – संध्या रानी प्रथम, बबली कुमारी द्वितीय व चांदनी कुमारी तृतीय.

अंडर-14 (बालिका) शॉटपुट – जिया मरांडी प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय व आशा कुमारी तृतीय.

—-जैवलिन थ्रो

अंडर-17( बालिका) – प्रियांशी कुमारी प्रथम.

अंडर-19 (बालिका) – कोमल कुमारी प्रथम व काजल कुमारी दूसरा.

अंडर-17(बालक) – अक्षय कुमार प्रथम, ऋषभ कुमार सिंह दूसरा व उज्जवल कुमार तृतीय.

साइकिलिंग अंडर17 (बालक) वीर कुमार पासवान प्रथम, नीरज कुमार द्वितीय व कार्तिक कुमार तृतीय. सभी बांका .

अंडर-19( बालक) वर्ग – चीकू कुमार प्रथम , करण कुमार दूसरा, दोनों भागलपुर.

बैडमिंटन

अंडर14 (बालक) रोनित सिंह विजेता व ऋषभ सिन्हा उपविजेता रहे.

अंडर14 (बालिका) आराध्या पीहू विजेता एवं विष्णु प्रिया रही उपविजेता.

अंडर17 (बालक) शिवम सिद्धार्थ विजेता व अर्णव कुमार उपविजेता.

अंडर17 (बालिका) सृष्टि प्रिया विजेता एवं पल्लवी प्रज्ञा उपविजेता.

अंडर19 (बालिका) कनिका कश्यप विजेता व रिया राणा उपविजेता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel