26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के बोरिंग से आ रहा गंदा पानी, हंगामा

लतानगंज प्रखंड के कटहरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर पनसल्ला में चापानल खराब पड़ा है.

सुलतानगंज प्रखंड के कटहरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर पनसल्ला में चापानल खराब पड़ा है. स्कूल में नया बोरिंग कराया गया. बोरिंग से पानी गंदा पानी निकलने से ग्रामीणों ने पानी का समुचित इंतजाम करने की मांग की. बुधवार को कई ग्रामीण बच्चों की समस्या को लेकर स्कूल पहुंचे. स्कूल में पानी की मांग को लेकर बच्चों ने जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में काफी समस्या है. सुधार करने को कहते हैं, तो शिक्षक डांट फटकार कर स्कूल में प्रवेश करने पर रोक लगा देते हैं. ग्रामीण आक्रोशित होकर बुधवार को हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों की समस्या को लेकर शिक्षकों को कई बार कहा गया. न चापाकल ठीक कराया गया और न बोरिंग से निकलने वाले गंदा पानी की समस्या का समाधान किया गया है. बच्चों को गंदा पानी पिलाया जा रहा है. कई बच्चे घर से ही पानी लेकर स्कूल आते हैं. बुधवार को स्कूल के प्रभारी नंदकिशोर सिंह छुट्टी पर थे. स्कूल में बाकी शिक्षक मौजूद थे. शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में पानी की समस्या है. विभाग के अधिकारी को कई बार इस ओर ध्यान दिलाया गया है, लेकिन कोई इंतजाम अब तक नहीं किया गया है. बिजली चार माह से नही है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर स्कूल में व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो जल्द स्कूल में तालाबंदी का निर्णय लिया जायेगा. एमडीएम प्रखंड साधनसेवी भूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. जांचोंपरांत संबंधित पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. बच्चों को शुद्ध पेयजल हर हाल में उपलब्ध कराने को लेकर पहल किया जायेगा.

टाटा मोटर कंपनी का नकली डीजल बरामद

झंडापुर थाना के लड्डू पेट्रोल पंप स्थित दुकानों से टाटा मोटर कंपनी के 220 लीटर नकली डीजल बरामद किया गया. झंडापुर थाना को टाटा मोटर कंपनी के जांच अधिकारी टीकेश्वर नाथ झा से सूचना मिली कि झंडापुर थाना लड्डू पेट्रोल पंप स्थित दुकानों में टाटा मोटर कंपनी का नकली डीजल बेचा जा रहा है. सूचना पर आवश्यक कार्रवाई के लिए झंडापुर थाना पुलिस व जांच अधिकारी लड्डू पेट्रोल पंप स्थित दुकान के पास पहुंचे, तो पुलिस को देख अपनी दुकान से तीन दुकानदार भागने में सफल रहें. तीनों दुकानों की तलाशी में कुल 220 लीटर टाटा मोटर कंपनी का नकली डीजल बरामद किया गया. झंडापुर थाना में दुकान मालिक झंडापुर के सहीम, रसीद, इम्तियाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें