26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: एमबीए विभाग के निदेशक को बदमाश ने दी धमकी, दहशत

विभाग की निदेशक ने विवि प्रशासन व विवि थाना में की लिखित शिकायत

Audio Book

ऑडियो सुनें

– विभाग की निदेशक ने विवि प्रशासन व विवि थाना में की लिखित शिकायत

– दिन में विभाग में होती है पढ़ाई, रात होते ही कैंपस में अपराधियों का लगता है जमावड़ा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू के एमबीए विभाग का कैंपस इनदिनों अपराधियों के निशाने पर है. दिन में विभाग में पढ़ाई होती है. रात होते ही यहां अपराधियों का जमावड़ा लग जाता है. इसे लेकर विभाग के शिक्षक, छात्र-छात्राएं व कर्मचारी दहशत में है. दूसरी तरफ विभाग की निदेशक प्रो निर्मला कुमारी ने विवि प्रशासन व स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है. आवेदन में कहा है कि 24 फरवरी को दिन के करीब तीन बजे कुछ अज्ञात बदमाश एमबीए परिसर में घुस गये. सीधे उनके कक्ष में प्रवेश किया और निदेशक को धमकी दी. लिखा है कि तीन लोग निदेशक के कक्ष में आकर बैठ गये. पूछने पर कहा कि हमें अपना हक चाहिए. अगर मुझे मेरा हक नहीं मिला, तो कोई भी घटना घट सकती है. प्रो निर्मला ने पुलिस को बताया कि उनलोगों ने कहा कि आपको जानकारी में होगा कि टीएनबी कॉलेज में क्या घटना घटी है. उसने यह भी कहा कि आप यहां कितने दिन रहेंगी और कुलपति कितने दिनों तक रहेंगे.

विभाग में भय का माहौल

आवेदन में कहा है कि इस घटना के बाद से विभाग के सारे शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं डरे हुए हैं. विभाग में भय का माहौल है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर विवि प्रशासन व विवि थाना को आवेदन दिया गया है. विवि प्रशासन व पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

सुरक्षा एजेंसी ने प्रॉक्टर को पत्र लिख कार्रवाई करने के लिए कहा

एमबीए विभाग कैंपस में 21 मार्च की रात ड्यूटी पर तैनात विवि के निजी सुरक्षा गार्ड सरोज कुमार सिंह पर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किये जाने के मामले में विवि के प्रॉक्टर को पत्र लिखा है. एजेंसी के संचालक ने पत्र में कहा कि विवि परिसर में पदस्थापित कार्यरत सुरक्षा गार्ड के जान-माल की रक्षा के लिए कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. ताकि इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो.

सुरक्षा गार्ड ने विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर दिये आवेदन

एमबीए विभाग कैंपस में 21 मार्च की रात विवि के निजी सुरक्षा गार्ड सरोज कुमार सिंह पर जानलेवा हमला किये जाने के मामले में पीड़ित ने विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में कहा कि बदमाश ने हथियार, डंडा व रड से जानलेवा हमला किया है. घटना के बाद मोबाइल, तीन हजार रुपये आदि भी छीन लिया है. सरोज कुमार सिंह ने पुलिस को दिये बयान में बदमाश का नाम भी बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel