7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेताजी की जयंती पर अलग-अलग संगठनों ने किया कार्यक्रम

सिल्क सिटी में विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को अलग-अलग सामाजिक संगठनों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये.

सिल्क सिटी में विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को अलग-अलग सामाजिक संगठनों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये. कहीं संगोष्ठी हुई, तो कहीं माल्यार्पण कार्यक्रम, तो कहीं मिठाई का वितरण किया गया. लाजपत पार्क मैदान स्थित स्मारक स्थल पर हुआ माल्यार्पण कार्यक्रम बिहार बंगाली समिति भागलपुर शाखा के सदस्यों ने गुरुवार को लाजपत पार्क मैदान में स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही सदस्यों शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरूषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ रत्ना मुखार्जी, सचिव शुभांकर बागची, निरुपम कांतिपाल, सुभाष संघ के पदाधिकारी आशीष सेन, सिद्धार्थ सर्वाधिकारी, जयजीत घोष आदि शामिल रहे. नेताजी सुभाष समिति, बरारी ने किया कार्यक्रम नेताजी सुभाष समिति बरारी एवं बिहार बंगाली समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दुर्गा मंदिर परिसर में नेताजी की जयंती मनायी. इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष तरुण घोष, सचिव असीम कुमार पाल, कोषाध्यक्ष अशोक सरकार, रंजीत दास, सुब्रत मालाकार, भगवान राजवंशी, शोभा राम, राजवंशी, निर्मल कुमार, भीम दास, रामनाथ सिंह आदि उपस्थित थे. एआइडीएसओ ने प्रस्तुत किया जनवादी गीत ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से नाथनगर टमटम चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मुस्कान, स्नेहा, नंदिनी और शोभा ने जनवादी गीत प्रस्तुत किया. अध्यक्षता रवि कुमार सिंह ने की और कहा कि आजादी के 77 वर्षों के बाद भी जनता सार्वजनिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था से बहुत दूर है. आज शिक्षा और स्वास्थ्य मुनाफे की वस्तु बन चुके हैं और आम जनता की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं. देवाशीष बनर्जी ने कहा नेताजी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में गैर समझौतावादी धारा के सशक्त प्रतिनिधि थे. वे न केवल देश को अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराना चाहते थे, बल्कि भारत को शोषण मुक्त समाज निर्माण के पक्षधर थे. एक ऐसा राष्ट्र जहां सभी को समान शिक्षा स्वास्थ्य सुविधा तथा रोजगार प्राप्त हो और एक समतामूलक खुशहाल देश की स्थापना हो. इस मौके पर प्रियंका कुमारी, टार्जन कुमार, राजीव रंजन, अशोक राय, मुस्कान, स्नेहा, नंदिनी, शोभा, मनीष आदि उपस्थित थे. ——– कचहरी परिसर में मनाया जन्मदिन जिला विधिज्ञ संघ निगरानी समिति की ओर से भी नेताजी को याद किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता निगरानी समिति सदस्य अधिवक्ता मुकेश ठाकुर ने की. इस मौके पर विभूती मंडल, बीबी मरियम, ओम प्रकाश सिंह, सुधीर चुनिहारा, सुबोध मंडल आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार ठाकुर ने किया. ———- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर परिचर्चा आयोजित सामाजिक संस्था स्वाभिमान की ओर से चित्रकला कुटीर नया बाजार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर “सुभाष चंद्र बोस विचार और विरासत विषयक परिचर्चा हुई. अध्यक्षता डॉ संतोष कुमार ठाकुर ने की. परिचर्चा का उद्घाटन संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने किया. मुख्य अतिथि अजय शंकर प्रसाद थे. इस मौके पर मुन्ना राय, निरंजन कुमार सिन्हा, राजीव रंजन, राम प्रसाद यादव, नरेश महाराज और महेंद्र प्रसाद उपस्थित थे. परिचर्चा का संचालन रंजन कुमार राय ने किया. इधर स्वदेशी जागरण मंच ने विक्रमशिला में गोष्ठी का आयोजन किया. गोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रख्यात अर्थशास्त्री सह भाजपा नेता दिलीप निराला थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य संजीव चौधरी ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक आत्म प्रकाश झा थे. इस मौके पर उत्तम कुमार, कलानन्द पाठक, दिलीप सिंह, विनोद यादव, मनीष शांडिल्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel