नाथनगर. महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को दिनभर शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही. बाबा भोलेनाथ को जलार्पण कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. देर रात तक सभी शिवालयों में भजन कीर्तन व जागरण का आयोजन किया गया. खासकर बाबा मनसकामनानाथ मंदिर, चंपापुल स्थित बमभोकड़ानाथ, रामपुर खुर्द के मडुआनाथ मंदिर, गौराचौकी, अंधरी नदी शिव मंदिर, मोहदीपुर सतेश्वर नाथ महादेव, कजरैली, भतौड़िया, रन्नुचक शिवमंदिर में जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ रही. सुबह चार बजे से ही भक्तों की भोड़ को देखते हुए शिवालयों का पट खोल दिया गया था. देर शाम गाजे बाजे के साथ शिव जी की बारात निकाली गई और देर रात रुद्राभिषेक, शृंगार के साथ बाबा भोलेनाथ का मां पार्वती के साथ विवाह संपन्न हुआ. इस दौरान भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. धूमधाम से निकाली गयी शिव बारात नाथनगर के प्रसिद्ध मनसकामनानाथ मंदिर से शाम सात बजे के करीब गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से शिव बारात निकाली गई. बारात सीटीएस फोर्ट रोड, केबीलाल रोड, नाथनगर थाना चौक, बड़ी ठाकुरबाड़ी, विषहरी स्थान, नरगा होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची. बारात में शामिल लोग शिव, पार्वती, भूत-पिचास, नंदी आदि की झांकी निकाली गयी. लोग नाचते-झूमते चल रहे थे. रत्तीपुर बैरिया से निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा फोटो नाथनगर. महाशिवरात्रि पर प्रखंड क्षेत्र के रत्तीपुर बैरिया स्थित श्री श्री 1008 बाबा नर्मदेश्वर महादेव प्रांगण से कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां कलश लेकर भव्य शोभायात्रा में शामिल हुई. उद्घाटन जदयू नेता आशीष कुमार, सरपंच आशुतोष कुमार सहित अन्य ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है