21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिप्टी कमांडेंट खुदकुशी मामला: पंजाब पुलिस ने पासीटोला में चश्मदीदों का लिया बयान, कहा-बांका पुलिस से नहीं मिली मदद

डिप्टी कमांडेंट खुदकुशी मामला.

ललमटिया के पूर्व थानेदार राजीव रंजन पर पंजाब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. डिप्टी कमांडेंट खुदकुशी मामले में पंजाब की पटियाला पुलिस ने बांका व ललमटिया थाना पहुंची. पुलिस ने यहां डिप्टी कमांडेंट की बहन ज्योति भारती को पुलिस द्वारा जेल भेजने को लेकर ज्योति की बहन व मां से बातचीत की. घटना से संबंधित कुछ फोटो वीडियो मांगी. वहीं पासीटोला में करीब चार पांच चश्मदीदों का भी बयान लिया. पंजाब पुलिस ने ललमटिया थाना से मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज व ज्योति की गिरफ्तारी मामले का फोटो,वीडियो मांगा. उधर, ललमटिया के पूर्व थानाध्यक्ष फिलहाल बांका में पदस्थ हैं, मगर फरार बताये जा रहे हैं. उनके खिलाफ कभी भी विभागीय कार्रवाई चल सकती है.

इधर, पंजाब पुलिस ने बताया कि राजीव रंजन का मोबाइल कॉल डिटेल, लोकेशन आदि खंगाला गया है. पंजाब पुलिस के एएसआई गुरविंदर सिंह ने बताया कि बांका पुलिस से उम्मीद के अनुरूप मदद नहीं मिल पायी. किसी ने चाय पानी तक नहीं पूछा. घटना से संबंधित खास जानकारी भी नहीं दी. यहां तक आदमी व गाड़ी तक मुहैया नहीं कराई गयी.

मामले को लेकर पीड़िता ज्योति भारती ने भागलपुर रेंज आइजी को शिकायत पत्र दिया है. जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई घटना का विस्तार से वर्णन किया है. उन्होंने गिरफ्तारी करने आये राजीव रंजन व ललमटिया थाना के अन्य पुलिसकर्मी नेहा कुमारी, नियाज आलम, प्रिया कुमारी पर मारपीट, बाल पकड़कर खींचने, भद्दी भद्दी गालियां देने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी लिखा है कि उनके पति जो पीडब्ल्यूडी में चीफ इंजीनियर है उन्होंने भागलपुर डीएम, एसएसपी तक से बातचीत की. इसके बावजूद उन्हें पुलिस ने थाने से नहीं छोड़ा. इसी अवसाद के कारण उनके डिप्टी कमांडेंट भाई ने सुसाइड कर लिया. उन्होंने भाई के सुसाइड के लिए ललमटिया की पुलिस, डीएसपी राकेश कुमार व एसएसपी भागलपुर को जिम्मेदार ठहराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel