भागलपुर विश्व साइकिल दिवस पर मंगलवार को टीएमबीयू में साइकिल रैली निकाली गयी. डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने रैली को रवाना किया. कहा कि साइकिलिंग कर हम स्वस्थ तन और स्वस्थ पर्यावरण दोनों के उद्देश्य को हासिल कर सकते हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने कहा कि बिहार में होने वाले चुनाव में अधिकतम युवाओं के मतदान में हिस्सेदारी व पृथ्वी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दोहरे उद्देश्य से वोट फॉर अर्थ एंड वोट फॉर डेमोक्रेसी थीम चुना गया है. यह कार्यक्रम पांच जून तक चलेगा. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 2018 से ही तीन जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में घोषित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है