37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Coronavirus: पैसे लेकर पॉजिटिव कोरोना रिपोर्ट देने का हुआ बड़ा खुलासा, बिहार के इस सदर अस्पताल में चलता था पूरा खेल…

Bihar Coronavirus: भागलपुर सदर अस्पताल में नया घोटाला सामने आ गया है. अब यहां कोरोना पॉजिटिव(Covid 19 Positive) का फर्जी प्रमाण पत्र बिकने लगा है. इस धंधे में अस्पताल का कर्मी शामिल है. याद रहे कि हाल ही में कोरोना किट(coronavirus test kit) का भी प्रभात खबर ने खुलासा किया था. अब नये मामले ने एक बार फिर यहां दाग लगा दिया है.

Bihar corona news, भागलपुर सदर अस्पताल में नया घोटाला सामने आ गया है. अब यहां कोरोना पॉजिटिव(Corona Positive) का फर्जी प्रमाण पत्र बिकने लगा है. इस धंधे में अस्पताल का कर्मी शामिल है. याद रहे कि हाल ही में कोरोना किट(corona test kit) का भी प्रभात खबर ने खुलासा किया था. अब नये मामले ने एक बार फिर यहां दाग लगा दिया है.

जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के एक कर्मचारी ने फ्लू काॅर्नर से निजी कंपनी के एक कर्मी को कोरोना पॉजिटिव होने का प्रमाण पत्र जारी कर दिया. इस पर प्रभारी का हस्ताक्षर और विभाग का मुहर भी लगा था. उक्त कर्मी ने वो सर्टिफिकेट अपनी कंपनी में देकर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की गुहार लगायी.

इस तरह गहराया शक 

पहले तो कंपनी के अधिकारियों ने अपने सहकर्मी के प्रति सहानुभूति जतायी और उसे सुरक्षित घर में रहने को कहा. इस घटना के एक-दो दिन के बाद ही उसी कंपनी के अन्य तीन कर्मियों ने भी खुद को कोरोना पॉजिटिव बताते हुए वैसा ही सर्टिफिकेट लाकर अपने बॉस को दिया. इस पर कंपनी के अधिकारियों को शक हुआ. उन लोगों ने संबंधित कर्मचारियों को तो कुछ नहीं कहा, पर चारों सर्टिफिकेट के साथ एक अधिकारी को सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ एके मंडल के पास भेजा.

सदर अस्पताल प्रभारी ने पकड़ा हस्ताक्षर का नकल

डॉ मंडल ने सर्टिफिकेट पर अपने हस्ताक्षर की नकल एक नजर में पहचान ली. उन्होंने तत्काल सर्टिफिकेट बनाने की जवाबदेही निभानेवाले कर्मचारी पुरुषोत्तम झा को बुलवाया. पर उनके मातहत ने बताया कि वह घर चले गये हैं और उनका मोबाइल भी बंद है. डॉ मंडल ने मामले की जांच का आदेश जारी किया है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: बिहार, बंगाल के लिए तीन और स्पेशल ट्रेन, झारखंड के लोगों को भी फायदा
क्या है मामला

आदमपुर के ऋषि राज रंजन 12 अक्टूबर को सदर अस्पताल के फ्लू काॅर्नर गये. वहां तैनात चतुर्थवर्गीय कर्मी पुरुषोत्तम झा ने उनकी जांच की. उनका टेंप्रेचर 98 डिग्री के आसपास था. यानी पहली जांच में उनको कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं था. इसके बाद खेल शुरू हुआ. पुरुषोत्तम झा ने ऋषि को राज्य स्वास्थ्य समिति के पर्चा पर उसके कोरोना पॉजिटिव होने की बात लिख कर उसे दे दिया. पॉजिटिव का प्रमाण पत्र सही दिखे इसके लिए अस्पताल प्रभारी डॉ एके मंडल का फर्जी हस्ताक्षर कर उनका मुहर भी मार दिया, लेकिन पुरुषोत्तम ने गलती से होम कोरेंटिन की अवधि 21 दिन लिख दिया. याद रहे अब मरीज सिर्फ 10 दिन तक घर या अस्पताल में रहता है. इसके बाद ऋषि ने वह प्रमाण पत्र अपने कार्यालय में जमा कर दिया.

एक नहीं, तीन की बना दी फर्जी रिपोर्ट

पुरुषोत्तम ने उसी निजी कंपनी के तीन कर्मियों को फर्जी रिपोर्ट बना कर दे दिया था.

कहीं चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए तो नहीं किया गया इस्तेमाल

यह मामला प्रकाश में आने के बाद यह शक किया जा रहा है कि चुनाव ड्यूटी से नाम हटाने के लिए कुछ लोगों ने ऐसे फर्जी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया होगा. कमाई होती रहे इसके लिए उसने नकली मुहर भी बनवा ली. अब, जांच में ही इस मामले का खुलासा हो पायेगा कि उक्त कर्मी ने कितने लोगों को इस तरह की रिपोर्ट जारी की है.

बंद रखा है मोबाइल

इस मामले में पुरुषोत्ता झा का पक्ष लेने के लिए जब उसे फोन किया गया तो उसका मोबाइल बंद था. काफी कोशिश के बाद भी उससे बात नहीं हो पायी.

कितने की हुई कमाई और कौन-कौन हैं शामिल

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद यह चर्चा है कि इस मामले में कई लोग शामिल हैं. ऐसे फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर लोग अपनी नौकरी और अन्य काम में लाभ उठाने की कोशिश करते होंगे. यह भी चर्चा है कि इसके लिए ठीक-ठाक पैसे अस्पताल में वसूले जा रहे हैं.

क्या कहते हैं अस्पताल प्रभारी

मेरा फर्जी हस्ताक्षर बना कर और नकली मुहर लगा कर कर्मचारी पुरुषोत्तम झा फर्जी कोविड रिपोर्ट जारी कर रहा है. इससे लगता है कि यहां पैसों का खेल हो रहा है. उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डॉ एके मंडल, अस्पताल प्रभारी

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

अस्पताल में इस तरह का काम हो रहा है, तो यह गंभीर मामला है. कर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी. गुरुवार को मामले की जांच करेंगे.

डॉ विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन

Posted By: Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें