13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. संविधान और युवाओं-किसानों के हित पर हो रहा हमला : राहुल गांधी

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी शुक्रवार देर शाम भागलपुर शहर पहुंचे. घंटाघर चौक पर आयोजित सभा में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा.

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी शुक्रवार देर शाम भागलपुर शहर पहुंचे. घंटाघर चौक पर आयोजित सभा में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि युवाओं, किसानों और छोटे व्यापारियों के रास्ते एक-एक कर बंद कर दिये गये हैं. सेना में लाखों युवाओं के लिए रोजगार का रास्ता बंद कर अग्निवीर योजना लायी गयी. इसमें न सुरक्षा है, न भविष्य. प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पेपर लीक होता है, जिससे गरीब और मेहनती युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. नोटबंदी और गलत कानूनों से छोटे व्यापारियों और किसानों को तबाह कर दिया गया. आज लोकतंत्र और संविधान पर हमला हो रहा है. सभा में राहुल गांधी ने कहा, कि संविधान बाबा साहेब आंबेडकर, महात्मा गांधी, नेहरू, पटेल और सुभाषचंद्र बोस के खून-पसीने से बना है. पीएम नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग मिलकर जनता का वोट चोरी कर रहे हैं. कर्नाटक और हरियाणा में ऐसा हुआ. अब बिहार में भी कोशिश हो रही है. लेकिन बिहार की जनता अपना वोट चोरी नहीं होने देगी. देखते हैं कि कैसे वोट चोरी करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब सभा में बिजली काट दी गयी, तब भी उनकी आवाज जनता तक पहुंची. आवाज अंधेरे में भी गूंजती है. इसे दबाया नहीं जा सकता. मंच पर पहुंचे पूर्व अग्निवीर, बतायी अपनी व्यथा सभा के दौरान राहुल गांधी ने एक पूर्व अग्निवीर का जिक्र किया. अमरनाथ जायसवाल नाम के युवक ने मंच पर आकर बताया कि सेना की सेवा करते समय एक ब्लास्ट में उनका हाथ उड़ गया. उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया. राहुल गांधी ने उनका उदाहरण देते हुए बताया कि यह योजना युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाली है. प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र खत्म करने में लगे हैं: राहुल गांधी राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री मिलकर लोकतंत्र खत्म करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी फर्जी वोटों और वोट कटवाने की साजिश के जरिए चुनाव जीतती है. अब बिहार में जनता को सतर्क रहना होगा, ताकि एक भी वोट चोरी न हो सके. राहुल गांधी ने कहा : –सेना में लाखों युवाओं के लिए रोजगार का रास्ता बंद कर अग्निवीर योजना लायी गयी, जिसमें न सुरक्षा है, न भविष्य. -प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पेपर लीक होता है, जिससे गरीब और मेहनती युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. -नोटबंदी और गलत कानूनों से छोटे व्यापारियों और किसानों को तबाह कर दिया गया. -लोकतंत्र और संविधान पर हमला हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel