15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. प्राचीन विभाग के छात्र-छात्राओं ने श्रमदान देकर कैंपस फैले जंगल-झाड़ की सफाई की

टीएमबीयू के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति व पुरातत्व विभाग में शनिवार को पीजी सेमेस्टर वन व सेमेस्टर तीन के छात्र-छात्राओं ने कैंपस की खुद से साफ-सफाई की.

टीएमबीयू के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति व पुरातत्व विभाग में शनिवार को पीजी सेमेस्टर वन व सेमेस्टर तीन के छात्र-छात्राओं ने कैंपस की खुद से साफ-सफाई की. विद्यार्थियों के श्रमदान को देखते हुए विभाग के शिक्षकों ने सराहते हुए हाथ बंटाया. विद्यार्थियों का कहना था कि विभाग उनका है. दो साल उन्हें पढ़ाई करनी है. कैंपस की साफ-सफाई के साथ माहौल अच्छा नहीं रहने पर नकारात्मक उर्जा का प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में विभाग के विद्यार्थी अपनी स्वेच्छा से सफाई कर रहे हैं. इसमें किसी तरह का विभाग की तरफ से दबाव नहीं है. विद्यार्थियों ने कहा कि विवि प्रशासन को कई बार जीर्णोद्धार के लिए विभाग के स्तर से पत्र लिखा गया था, लेकिन इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया. वर्तमान में भी छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधा को लेकर पेरशानी होती है. इस बाबत विभाग के छात्र-छात्राओं ने निर्णय लिया कि विभाग के कैंपस की सफाई की जाये. विभाग के हेड प्रो अमरकांत सिंह ने कहा कि विभाग को जीर्णोद्धार की जरूरत है. विभाग के पूर्व के अध्यक्ष ने विवि प्रशासन को पत्र लिखा था. अब वे भी मामले में पत्र लिख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel