जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से बुधवार को सड़क सुरक्षा और बाल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत मनाली चौक, भागलपुर में बच्चों के बीच हेलमेट बांटा गया. कार्यक्रम में विशेष रूप से यातायात पुलिस अधीक्षक आशीष सिंह शामिल हुए. लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. डीएसपी यातायात आशीष कुमार सिंह ने बच्चों को स्वयं हेलमेट पहनाकर हेलमेट से सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया. अभिभावकों से अपील की कि वे खुद के साथ-साथ बच्चों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करें. इस दौरान 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर 20 बच्चों को हेलमेट बांटा. सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया देखा जाता है कि पिता या मां हेलमेट यानी सुरक्षा कवच पहनकर यात्रा कर रहे हैं, लेकिन बच्चे बिना कवच के नंगे सर यात्रा कर रहे हैं, जबकि दुर्घटना होगी तो बच्चे भी घायल होंगे. उनका सिर भी फूटेगा. उपाध्यक्ष डॉ सतेंद्र कुमार, डॉ विकास, सचिव सोमेश यादव, राज सिंह, आभा पाठक, संगीता साह रिशु, राहुल मुकेश, अखिलेश, मृत्युंजय, एडवोकेट अभिषेक, अनूप यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है