13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों का संपूर्ण विकास : डॉ रामप्रीत

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जिला अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में प्रमंडलस्तरीय समीक्षा

फोटो आरबीएसके नामक सिटी में- जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जिला अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में प्रमंडलस्तरीय समीक्षा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई भागलपुर के तत्वावधान में शनिवार को प्रमंडल स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की समीक्षा हुई. जेएलएनएमसीएच के जिला अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (डीआइइसी) में बैठक की अध्यक्षता अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ रामप्रीत सिंह ने की. डॉ रामप्रीत ने कहा कि आरबीएसके का उद्देश्य केवल बीमारी की पहचान नहीं, बल्कि बच्चों का संपूर्ण विकास है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जीरो से 18 साल तक के बच्चों में जन्मजात दोष, बीमारियों, कमियों और विकास में देरी की पहचान करना है. यह कार्यक्रम बच्चों को मुफ्त इलाज, रेफरल और जरूरत पड़ने पर सर्जरी भी प्रदान करता है. टीमों को चाहिये कि वह संवेदनशीलता, तत्परता एवं उत्तरदायित्व की भावना से बीमार बच्चों की पहचान करें. उन्होंने विभागीय समन्वय, रिपोर्टिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता व डीआइइसी से बेहतर तालमेल बनाये रखने को कहा.

उपलब्ध संसाधनों का मूल्यांकन किया

बैठक में अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गयी. इनमें डीआइइसी की कार्यप्रणाली, उपलब्ध संसाधनों, केस मैनेजमेंट प्रक्रिया व सेवा वितरण की स्थिति का मूल्यांकन किया. आरबीएसके टीमों द्वारा समुदाय स्तर पर चिह्नित बच्चों की स्क्रीनिंग, रेफरल एवं फॉलोअप प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी ली. समुदाय स्तर अभिभावकों की जानकारी की कमी, सामाजिक-आर्थिक स्थिति, दूरी एवं ट्रांसपोर्ट सुविधा की अनुपलब्धता, आदि विषय पर गहन विमर्श हुआ. वहीं इसके प्रचार प्रसार पर सहमति बनी. वहीं भविष्य में गंभीर जन्म दोष, विकासात्मक देरी, न्यूरोलॉजिकल विकार आदि की प्रारंभिक पहचान करने को कहा गया.

भागलपुर व बांका की टीम शामिल

कार्यक्रम में भागलपुर एवं बांका जिले के सभी प्रखंडों से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीमों ने भाग लिया. टीम में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, फार्मासिस्ट, एएनएम, डेंटल हाइजिनिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ समेत 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया. बैठक में जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा, शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंकुर प्रियदर्शी, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक रूप नारायण शर्मा, क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक आरिफ हुसैन, डीआइइसी भागलपुर के प्रबंधक व आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ अनमोल आनंद, प्रमंडल आशा अधिकारी राजीव रंजन सिंह, प्रमंडलीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राहुल सिंह एवं अकाउंटेंट सुमित गुप्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel