11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र में चार वाहनों की चोरी, दर्ज की गयी प्राथमिकी

शहरी क्षेत्र में चार वाहनों की चोरी, दर्ज की गयी प्राथमिकी

पुलिस की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई के बावजूद शहरी इलाकों में वाहन चोरी के मामलों में कमी नहीं आ रही है. विगत गुरुवार से शुक्रवार तक भागलपुर शहरी क्षेत्र के थानों में वाहन चोरी के कुल चार मामले दर्ज किये गये हैं. केस 1. दोस्त की बाड़ी में खड़ी बाइक गायब इशाकचक क्षेत्र के रहने वाले बासुकी कुमार की बाइक विगत 26 नवंबर की रात चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने इशाकचक थाना में केस दर्ज कराया है. दिये आवेदन में बताया कि हर दिन की तरह वह 26 नवंबर को अपनी बाइक अपने दोस्त राजा पांडेय की बाड़ी खड़ी की थी. अगले दिन सुबह जब 8 बजे उठे तो देखा की बाइक गायब है. केस 2. बैंककर्मी की बाइक बैंक के नीचे से गायब भीखनपुर गुमटी नंबर एक निवासी स्टेट बैंक के मिरजानहाट शाखा में कार्यरत शुभेच्छु सुमन की बाइक 27 नवंबर को बैंक के नीचे से दिनदहाड़े चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने मोजाहिदपुर थाना में केस दर्ज कराया है. बताया कि 27 नवंबर को सुबह 10 बजे वह बैंक पहुंचे और बाइक खड़ी कर कार्यालय चले गये. वापस लौटने पर बाइक नहीं मिली. केस 3. नर्सिंग होम के बाहर से टोटो चोरी तिलकामांझी थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम के बाहर से विगत 26 नवंबर को टोटो चोरी हो गयी. इस संबंध में टोटो मालिक सच्चिदानंद नगर कॉलोनी निवासी सत्येंद्र मंडल ने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है. बताया कि वह 26 नवंबर को शाम सवा चार बजे नर्सिंग होम पहुंचे थे, जहां टोटो बाहर पार्क कर दी थी. दस मिनट बाद वापस लौटने पर नहीं मिला. केस 4. शादी में आये थे, बाइक हो गयी चोरी गोराडीह इलाके के रहने वाले संतोष कुमार की बाइक विगत 27 नवंबर की रात बूढ़ानाथ मंदिर के बाहर से चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. दिये आवेदन में बताया कि वह 27 नवंबर को एक शादी समारोह में बूढ़ानाथ मंदिर आये और बाइक मंदिर के सामने लगा दी थी. कुछ देर बाद आये तो बाइक वहां से गायब थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें