रेशमा हत्याकांड. पिता मो इबरार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हबीबपुर थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनचक मोहल्ले में बीबी रेशमा (30) की निर्मम हत्या मामले में मृतका के पिता मो इबरार के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इबरार ने दामाद मो परवेज सहित उसके भाई मो असलम, मो सलीम, मो शारिक, परवेज की मां बीबी मूसो और पिता मो शमीर को नामजद अभियुक्त बनाया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने रविवार शाम भी मो परवेज और उसके घर वालों की तलाश में छापेमारी के लिए उसके घर सहित रिश्तेदारों के घर पहुंची. कोई हाथ नहीं आया, आशंका जतायी जा रही है कि घटना के बाद परवेज और उसके परिवार के लोग भागलपुर छोड़ कर फरार हो गये हैं. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित जहां छिपे हुए हैं वहां गिरफ्तार किया जायेगा. मालूम एक दिन पूर्व परवेज ने अपनी पत्नी रेशमा की कबाब बनाने के सीक से हत्या कर दी है. बच्चे को भी दी थी धमकी, ननिहाल में हैं सुरक्षित बता दें कि बीबी रेशमा की हत्या के प्रत्यक्षदर्शी उसके बच्चों ने ही अपने ननिहाल के लोगों को इसकी जानकारी दी थी. हत्यारा परवेज ने बच्चों को धमकी दी थी. पुलिस ने भी बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए उनके ननिहाल वालों को सौंप दिया है. बच्चों की सुरक्षा के भी इंतजाम किये गये हैं. पैसों के विवाद को लेकर हत्या किये जाने की आशंका शनिवार को रेशमा के मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी कि रेशमा को मायके की ओर से काम शुरू करने के लिए दिये गये 60 हजार सहित उसके द्वारा जमा किये गये 20 हजार यानी कुल 80 हजार रुपये चोरी हो गयी थी. मो परवेज पर चोरी की आशंका जतायी जा रही थी. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसके अलावा परवेज रेशमा को किसी गैर मर्द के साथ संबंध होने का आरोप लगा आय दिन प्रताड़ित भी करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है