सबौर बीएयू सबौर में आयोजित कैंपस सिलेक्शन में आजीविका मिशन के तहत सामाजिक आर्थिक ढांचे को परिवर्तित कर रही है. इस कैंपस सिलेक्शन के लिए बीएयू कैंपस में छह सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजा गया था. इस टीम का नेतृत्व रितेश कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर ने किया. इस टीम के साथ संजय कुमार राज्य परियोजना प्रबंधक, अनिल कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर, आशा कुमारी प्रोजेक्ट मैनेजर, सुश्री कविता प्रोजेक्ट एसोसिएट एवं अभिषेक गौरव इस चयन समिति में शामिल थे. इस प्लेसमेंट ड्राइव में कृषि और उद्यान विषयों के स्नातक एवं कृषि उद्यानिकी एग्री बिजनेस प्रबंधन विषयों के पारा स्नातक छात्रों ने भाग लिया. बीएयू के प्लेसमेंट अधिकारी डॉ सीके पांडा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कैम्पस प्लेसमेंट छात्रों के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस कैंपस प्लेसमेंट के अंतर्गत बीएयू सबौर के 40 छात्रों का चयन किया गया है. कुलपति डॉ डीआर सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है कि छात्रों को डिग्री पूर्ण होने से पहले ही अंतिम वर्ष में प्लेसमेंट प्राप्त हुआ. इस प्लेसमेंट ड्राइव को संपन्न कराने में डॉ आरडी रंजन, डॉ दीपक कुमार पटेल, डॉ संजय शर्मा, डॉ अपूर्वा पाल एवं डॉ ताबिश इकबाल का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है