29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Vaccination: भागलपुर के विद्यालयों में लगेगा वैक्सीनेशन कैंप, …जानें क्या हैं जरूरी दिशा-निर्देश

Vaccination: भागलपुर जिले में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन देने के लिए अब उनके विद्यालय में ही कैंप लगाया जायेगा.

Vaccination: भागलपुर जिले में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के अधिक-से-अधिक बच्चों को वैक्सीन देने के लिए अब उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को अब उनके विद्यालय में ही कैंप लगा कर कोरोना की वैक्सीन दी जायेगी.

जरूरी दिशा-निर्देश जारी

विद्यालयों में दी जानेवाली वैक्सीन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है. विद्यालय में शिविर लगा कर वैक्सीन देने का आदेश राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा ने सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है.

बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को किया जायेगा जागरूक

डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा है कि 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन देने को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों विभाग आपस में मिल कर पूरी व्यवस्था करेंगे. साथ ही बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी जागरूक किया जायेगा.

स्कूल कैंप में करना होगा इन नियमों का पालन

  • टीकाकरण कक्ष में एक समय में केवल एक बच्चे को ही प्रवेश कराया जायेगा.

  • टीकाकरण के बाद प्रतीक्षा कक्ष में बच्चे का 30 मिनट तक अवलोकन होगा.

  • प्रतीक्षा कक्ष में बच्चे के बैठने की व्यवस्था होगी. बच्चों को कतार में नहीं लगाया जायेगा.

  • टीकाकरण के दिन बच्चों को किसी भी सूरत में खाली पेट नहीं रखा जाये.

  • टीकाकरण के बाद अवलोकन कक्ष में खेल, मनोरंजन की व्यवस्था होगी.

  • किसी बच्चे को परेशानी होती है, तो तुरंत चिकित्सा उपलब्ध कराया जाये.

शनिवार को 4213 लोगों को दी गयी वैक्सीन

मालूम हो कि कोरोना से बचाव के लिए शनिवार को 4213 लोगों को कोरोनावायरस से बचाव की वैक्सीन दी गयी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी के मुताबिक, बूस्टर डोज लेने के लिए 22 स्वास्थ्य कर्मी, तीन फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल की उम्र वालों में 128 लोग आये. 45 साल की उम्र वालों में 67 लोगों को पहली और 368 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी.

12 साल की उम्र के 1436 बच्चे पहुंचे वैक्सीनेशन सेंटर

वहीं, 60 साल की उम्र वालों में 43 लोगों को पहली और 220 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी. 18 साल की उम्र वालों में 142 बच्चों को पहली और 860 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी. 15 साल की उम्र वालों में 212 किशोरों ने पहली और 712 किशोरों ने दूसरी खुराक ली. 12 साल की उम्र के 1436 बच्चे वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें