29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पीजी जूलॉजी विभाग में बनेगा बटरफ्लाई पार्क

टीएमबीयू के पीजी जूलॉजी विभाग में बटरफ्लाई पार्क बनेगा. इसे लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. विभाग परिसर में पार्क निर्माण को लेकर जगह चिह्नित की गयी है.

भागलपुर टीएमबीयू के पीजी जूलॉजी विभाग में बटरफ्लाई पार्क बनेगा. इसे लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. विभाग परिसर में पार्क निर्माण को लेकर जगह चिह्नित की गयी है. विवि प्रशासन ने पार्क निर्माण को लेकर 9.17 लाख रुपये खर्च करेगा. इस बाबत टेंडर जारी किया गया है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस दिशा में काम शुरू हो जायेगा. बताया जा रहा है कि पार्क में तितलियों की अलग-अलग प्रजाति रखी जायेगी.

विभाग में बटरफ्लाई पर किया जा रहा शोध

पीजी जूलॉजी विभाग के वरीय शिक्षक प्रो इकबाल अहमद ने कहा कि उनकी निगरानी में बटरफ्लाई पर रिसर्च किया जा रहा है. अबतक भागलपुर में 48 प्रजातियां के तितली की खोज की गयी है. इसमें 19 प्रजाति पहली बार बिहार में मिले हैं. ग्रामीण क्षेत्र में अधिक प्रजाति सामने आ रही है. बताया कि बटरफ्लाई मौसम के परिवर्तन और पर्यावरण के एक महत्वपूर्ण कड़ी है. बटरफ्लाई के पर्यावरण में महत्व के कारण उन पर शोध अभी जारी है. बताया कि बटरफ्लाई की प्रजाति में मुख्य रूप से प्लेन टाइगर, लेमन फैंनसी, लेमन बटरफ्लाई, कॉमन क्ररो, पीकॉक आदि शामिल हैं. शोधार्थी विजय भारत रिसर्च कर रहे हैं.

दर्शनीय स्थल के रूप में भी तैयार होगा विभाग – कुलपति

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि पीजी जूलॉजी विभाग में बटरफ्लाई पार्क बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विभाग में तैयार होने से दर्शनीय स्थल के रूप में जाना जायेगा. कहा कि पिछले दिनों विभाग गया, तो शोध को लेकर जानकारी मिली थी. परिसर में पार्क बनाने की बात कही गयी थी. यहां विभिन्न प्रजाति की तितलियों को अलग-अलग देख सकेंगे. पार्क में रंग बिरंगी तितलियों की विलुप्त प्रजातियों का भी संग्रह किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel