सबौर.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मुख्य सभागार में बुधवार सुबह 10:00 से शाम के 5:00 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजित किया जायेगा. शिविर में विश्वविद्यालय के विभिन्न कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, वैज्ञानिक व अन्य कर्मियों द्वारा रक्तदान किया जायेगा. जेएलएनएमसीएच के ब्लड बैंक के अधिकारी व कर्मचारी शिविर में योगदान देंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डीआर सिंह द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.विवि में भैरवा तालाब व जमीन अतिक्रमण मामले को लेकर बैठक आज
टीएमबीयू में भैरवा तालाब, कॉलेजों की जमीन पर अतिक्रमण व बैंक में जमा राशि से काॅलेजों को मिलने वाले इंटरेस्ट को लेकर गठित जांच कमेटी की पहली बैठक बुधवार को विवि में होगी. तीनों जांच कमेटी के संयोजक सह सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा की अध्यक्षता में बैठक होगी. तीनों कमेटी के सदस्यों को इस बारे में सूचना भेज दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

