सैंडिस कंपाउंड में इन दिनों सुरक्षा व्यवस्था की कमी हो गयी है. इससे जहां-तहां मनचलों की भीड़ लग रही है. खासकर मनचले बाइकर्स सैंडिस कंपाउंड के पाथवे पर धमाचौकड़ी मचाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे मॉर्निंग वॉकरों को टहलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तिलकामांझी हनुमान पथ की रानी सिन्हा ने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह-सुबह सैंडिस कंपाउंड टहलने जाती हैं. हाल के दिनों में सैंडिस कंपाउंड में टहलना असुरक्षित हाे गया है. पाथ-वे पर ही कुछ युवक व शरारती तत्व बाइक दौड़ाते हैं. ऐसे में टहलने वालों को दुर्घटना का डर सताता है. युवकों की टोली बेतरतीब बाइक चलाते हैं. उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. वहीं आदमपुर घाट रोड के चंदन कुमार ने बताया कि हाल में चिकित्सक ने मॉर्निंग वॉक का सुझाव दिया, जिसके बाद प्रतिदिन सैंडिस कंपाउंड जा रहे हैं. बीच में खेलो इंडिया कार्यक्रम के कारण बंद था, लेकिन जब खुला है तो यहां की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. कोई भी बाइक लेकर अंदर प्रवेश कर जाता है और पाथवे पर बाइक दौड़ाता है. इसे लेकर शीघ्र जिलाधिकारी को अवगत कराया जायेगा, ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है