10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में बाइक चोर गिरोह का आतंक और बढ़ा, दो चोर धराए तो एक के बाद एक करके 8 बाइक रिकवर हुआ

भागलपुर में बाइक चोर गिरोह का आतंक और बढ़ गया है. इधर दो चोर धराए तो एक के बाद एक करके 8 बाइक को पुलिस ने रिकवर किया. जानिए कहां किनकी बाइक चोरी हुई...

भागलपुर जिले में वाहन चोरों का आतंक है. खासकर बाइक चोर गिरोह का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले दिनों भी बाइक चोरी की कई घटनाएं सामने आयी हैं. बीच शहर में ये बाइक चोर गिरोह बेखौफ होकर अपना शिकार लोगों को बनाते हैं. इधर, एक बाइक चोरी मामले की जांच के दौरान पुलिस को सफलता मिली और बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में आरोपित ने एक के बाद एक करके आधा दर्जन से अधिक चोरी की गयी बाइक का राज उगला और आठ बाइक बरामद किए गए.

बाइक चोर गिरोह का आतंक, दो गिरफ्तार

तातारपुर थाना क्षेत्र से दो दिन पहले चोरी हुई बाइक के मामले की जब जांच पुलिस ने शुरू की तो एक के बाद एक करके कुल 8 मोटरसाइकिल बरामद की गयी जो अलग-अलग जगहों से चोरी की गयी थी. पुलिस ने करीब 5 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पुलिस के अनुसार, दो आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी. तातारपुर के प्रवीण कुमार साह की बाइक सोमवार की देर रात को उनके घर के बाहर से ही चोरी हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में चोरी कर रहे व्यक्ति का चेहरा साफ दिखा था.

ALSO READ: Bihar: शादी घर में इकलौते बेटे की हुई मौत तो मां से छिपाया गया, चौथी मंजिल से गिरकर गयी किशोर की जान

एक के बाद एक करके 8 बाइक रिकवर हुए

पुलिस ने जब आरोपितों से पूछताछ शुरू की तो एक के बाद एक करके चोर गिरोह के द्वारा चोरी की गयी कुछ और बाइक के बारे में जानकारी दी. प्रवीण साह की बाइक समेत कुल 8 बाइक को पुलिस ने रिकवर किया. चोरों ने कुछ बाइक को जहां बेचा था उन खरीदारों के पास से भी बाइक रिकवर किए जाने की जानकारी मिली है. खरीदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के मूड में पुलिस दिखी है.

कार्यकर्ता सम्मेलन में आये सदस्य की बाइक चोरी

जोगसर थाना क्षेत्र के लाजपत पार्क में विगत 30 नवंबर को जदयू पार्टी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन के दौरान चोरी हुई बाइक के मामले में केस दर्ज कराया गया है. मामले में क्षेत्र के गोनर लाल लेन निवासी पार्टी के कार्यकर्ता विजय कुमार राम ने बताया कि वह दोपहर करीब दो बजे सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. आधे घंटे में कार्यक्रम से निकलने के बाद जब वह पार्किंग स्थल पहुंचे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी.

गुरुद्वारा रोड और तिलकामांझी थाना क्षेत्र से बाइक चोरी

रजौन के खुशालपुर निवासी बरुण यादव की बाइक विगत 29 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड से चोरी हो गयी. उन्होंने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि वह 29 नवंबर को काम से गुरुद्वारा रोड आये थे. जहां अग्रसेन भवन के पास अपनी बाइक लगा वह काम करने चले गये. कुछ देर बाद वापस लौटने पर बाइक वहां से गायब थी. वहीं तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मॉल के सामने से भी बाइक चोरी का मामला सामने आया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel