Bihar News: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मोदी टोला में सरकारी शिक्षक की पत्नी ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली. 23 वर्षीय रिया कुमारी का शव कमरे में फंदे से लटका मिला. रिया की शादी महज दो महीने पहले रूपेश कुमार से हुई थी.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका के मायके वालों का कहना है कि रिया की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है. उन्होंने आरोप लगाया कि रूपेश का कटिहार में उसी स्कूल की एक महिला शिक्षक से प्रेम संबंध था, जिसका रिया विरोध करती थी. इसी वजह से दोनों के बीच विवाद बढ़ रहा था.
बैंक खाते और पॉलिसी में बदलवाया था नाम
परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि रूपेश ने अपने बैंक खाते और बीमा पॉलिसी में पत्नी का नाम बदलवाकर अपनी गर्लफ्रेंड को ही “रिया” नाम से दर्ज करवा दिया था. इस खुलासे के बाद से दंपति के बीच कलह गहराता चला गया.
मायके वालों का बयान
रिया के पिता अरुण चौरसिया ने कहा, “8 जून को बेटी की शादी की थी. रक्षाबंधन के बाद जब वह ससुराल लौटी, तभी से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. दामाद का दूसरी लड़की से अफेयर था. उसी वजह से मेरी बेटी को मार दिया गया है.” मृतका के मौसा बबलू चौरसिया ने भी रिश्ते की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी की गर्लफ्रेंड नवादा की रहने वाली है और कटिहार में शिक्षिका है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर सुल्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतका के पिता की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी.
Also Read: बिहार में शराब तस्करों का पुलिस पर हमला, पेट्रोलिंग के दौरान होमगार्ड जवान की मौत

