24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में केंद्रीय मंत्री के दो भांजे के बीच झड़प, फायरिंग में एक की मौत, दूसरा घायल

Bhagalpur Firing: घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के तमाम आला अधिकारी डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम पहुंच चुके हैं. मामले की तहकीकात की जा रही है. दोनों भाई रिश्ते में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे बताये जा रहे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bhagalpur Firing: पटना. नवगछिया पुलिस जिले के जगतपुर में दो सगे भाई के बीच मामूली विवाद में हुई फायरिंग में एक भाई की मौत हो गयी है. दूसरा भाई घायल है जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसका इलाज भागलपुर के भाजपा नेता और एमएलसी डॉ एनके यादव के क्लीनिक में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के तमाम आला अधिकारी डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम पहुंच चुके हैं. मामले की तहकीकात की जा रही है. दोनों भाई रिश्ते में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे बताये जा रहे हैं.

दूसरे भाई की स्थिति नाजुक

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जगतपुर निवासी जयजीत यादव और विकल यादव में मामूली विवाद चल रहा था. इसी दौरान एक भाई ने दूसरे भाई पर फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद घायल भाई ने हथियार छीन कर हमलावर भाई को भी गोली मार दी. दोनों घायल भाईयों को तत्काल भागलपुर लाया गया. वहां डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम पर एक भाई विश्वजीत यादव उर्फ विकल यादव को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि बड़े भाई जयजीत की हालत चिकित्सकों ने नाजुक बताई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है जिससे इस घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके.

पानी को लेकर हुआ था विवाद

घटना की सूचना मिलते ही परवत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने विश्वजीत यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अब मामले की तहकीकात कर रही है. परवत्ता थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि दोनों भाईयों के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान एक दूसरे पर दोनों भाइयों ने फायरिंग की, जिसमें एक भाई की मौत हो गयी, जबकि दूसरे भाई का इलाज चल रहा है. दोनों भाइयों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में बचाने आयी उसकी मां के हाथ में भी गोली लगी है. मां का इलाज भी डॉ एके यादव के यहां चल रही है.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel