26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी

Bihar Jobs: बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने 18 और 19 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अकादमिक भवन में साक्षात्कार का प्रबंध किया है. साक्षात्कार दो पालियों में हाेगा.

Bihar Jobs: पटना. राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से जुड़े 173 अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों के रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए 18 और 19 मार्च को बुलाया गया है. खास बात यह है कि 173 पदों के साक्षात्कार के लिए केवल 156 उम्मीदवार ही योग्य मिल सके हैं. ऐसे में प्राचार्यों के काफी पद रिक्त रह जाने की आशंका है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने 18 और 19 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अकादमिक भवन में साक्षात्कार का प्रबंध किया है. साक्षात्कार दो पालियों में हाेगा. साक्षात्कार के लिए एक्सपर्ट तय किये जा चुके हैं. उनके नाम गोपनीय रखे गये हैं.

कई कॉलेजों में रह जायेंगे पद खाली

आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी कर राज्य के 173 अंगीभूत कॉलेजों के लिए आवेदन मांगे थे. इसके लिए कुल केवल 298 ही अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसमें से केवल 156 उम्मीदवार साक्षात्कार के पात्र रहे. फिलहाल रिक्त पद वाले अंगीभूत कॉलेज के लिए साक्षात्कार के लिए एक-एक उम्मीदवार भी नहीं मिल सका है. ऐसे में अधिकतर कॉलेजों के प्राचार्य पद खाली रह जाने की स्थिति तय मानी जा रही है.

च्वाइस के आधार पर होगा आवंटन

रणनीति यह बतायी जा रही है कि विश्वविद्यालय सेवा आयोग साक्षात्कार के बाद चयनित होने वाले प्राचार्यों को उनकी च्वाइस के आधार पर संबंधित विश्वविद्यालयों को आवंटित कर देगा. इसके बाद विश्वविद्यालय उनकी नियुक्ति जिस भी अंगीभूत कॉलेजों को करना चाहेंगे, इसके लिए वह स्वतंत्र होंगे. जानकारों के अनुसार साक्षात्कार के लिए योग्य पाये गये उम्मीदवारों की गणना कोटिवार की गयी है. चयनित अभ्यर्थियों को सूचना निबंधित डाक से भेजी जा चुकी है. कॉल लेटर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी आयोग कार्यालय की दूरभाष संख्या 0612- 2211011 पर संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि संबंधित कॉलेजों में प्राचार्यों के स्थायी पद दशक भर से अधिक समय से खाली हैं.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें