वरीय संवाददाता, भागलपुर
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे अंडर-19 वनडे प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मैच में भागलपुर ने एकतरफा मुकाबले में लखीसराय टीम को 101 रनों से पराजित कर दिया. भागलपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 40 ओवर के खेल में भागलपुर की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 272 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में आर्यन सिंह ने 91, हर्षित केडिया ने 52 व अर्णव ने 49 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में लखीसराय की ओर से शुभम ने चार व अंकित ने दो विकेट चटकाया.लखीसराय की टीम 38.4 ओवरों में 171 रन पर सिमट गयी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीसराय की टीम 38.4 ओवरों में 171 रन पर ही सिमट गयी. बल्लेबाजी में अंकित जयराज ने 39 व सुजल राज ने 35 रनों का योगदान दिया. भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में राकेश गुप्ता तीन, शिव आरव व राहुल द्रविड़ ने दो-दो विकेट चटकाया. मैच में अंपायर बीसीए पैनल के तनवीर आलम व राघव ठाकुर थे. स्कोरर बीसीए पैनल के अंकित अमृत राज और शिवम कुमार ने किया. वहीं, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भागलपुर के राकेश गुप्ता हुए. मौके पर बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी, डॉ जयशंकर ठाकुर, प्रो मनोज कुमार, मेहताब मेहंदी, करुण सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

