—आज सैंडिस कंपाउंड में सुबह 10 बजे से होगी अंडर-14 प्रतियोगितासैंडिस कंपाउंड क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को एसजीएफआई अंडर-17 चयन मैच का आयोजन किया गया. भागलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 121 रन बनाये. टीम की ओर से आलोक कुमार ने 25 (नाबाद), आशीष कुमार ने 23 (नाबाद) और आयुष ने 19 रन का योगदान दिया. बांका की ओर से गेंदबाजी में आनंद कुमार ने तीन विकेट, रौशन ने एक विकेट और अमृत ने एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांका की टीम 16 ओवर में 10 विकेट खोकर केवल 91 रन पर ऑलआउट हो गयी. बांका की ओर से आयुष ने 38 रन बनाये, जबकि बाकी बल्लेबाज भागलपुर की सधी हुई गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते दिखे. भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में आशीष कुमार, अर्सलान और दिव्यांशु ने दो-दो विकेट लेकर प्रभावी प्रदर्शन कर टीम को विजय दिलायी. इससे पहले मैच का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयशंकर ठाकुर व संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने पुरस्कार वितरण के दौरान विजेता और उपविजेता दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया.
भागलपुर प्रमंडल के ये हैं चयनित खिलाड़ी
भागलपुर-बांका के बीच मैच के बाद भागलपुर प्रमंडल के 16 चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी की गयी. भागलपुर जिला से चयनित खिलाड़ियों में यश राज, आयुष मिश्रा, आशीष कुमार, आलोक राज, देव कुमार तमस जाह्नवी, फर्जदुर रहमान, मो अर्सलान, प्रतीक कुमार, संजीव कुमार और दिव्यांशु कुमार हैं. बांका से चयनित खिलाड़ियों में आयुष कुमार, दिव्यांशु राज, गौरव कुमार, आनंद कुमार और रोशन कुमार हैं. ये सभी खिलाड़ी भागलपुर प्रमंडल की ओर से चयनित होकर आगामी दो दिसंबर से भोजपुर में आयोजित होने वाली अंडर-17 प्रमंडल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

