7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news ई-केवाईसी व फार्मर आईडी शिविर का बीडीओ ने किया निरीक्षण

प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे ई-केवाईसी व फार्मर आईडी निर्माण कार्यों का बुधवार को बीडीओ संजीव कुमार ने बीएओ सत्यम राज के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.

सुलतानगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे ई-केवाईसी व फार्मर आईडी निर्माण कार्यों का बुधवार को बीडीओ संजीव कुमार ने बीएओ सत्यम राज के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. यह कार्य प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए किया जा रहा है. निरीक्षण में ग्राम पंचायत मसदी, कमरगंज, महेशी, तिलकपुर एवं नवादा में लगाये गये ई-केवाईसी एवं फार्मर आईडी शिविरों की स्थिति का जायजा लिया गया. बीएओ ने बताया कि पंचायतों में लगाये गये शिविर नौ जनवरी तक संचालित किये जायेंगे. इस कार्य के लिए किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक व राजस्व कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. बीडीओ ने कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायत तिलकपुर एवं कमरगंज में सर्वेयर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके.

बीडीओ ने कई पंचायत में मेगा शिविर का निरीक्षण किया

पीरपैंती प्रखंड के अलग अलग पंचायतों में पीएम किसान योजना का लाभ सभी किसानों को मिले इसको लेकर ई केवाईसी तथा सत्यापन के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मेगा शिविर की जांच पीरपैंती बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने की. रिफातपुर, सिमानपुर समेत कई पंचायत में जाकर उन्होंने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि ई केवाईसी के साथ-साथ सत्यापन करना जरूरी है इसको लेकर लगातार किसानों को जागरूक किया गया है और ज्यादा से ज्यादा मेगा शिविर में किसानों को फायदा हो इसको लेकर निर्देश दिया गया है.

सड़क विवाद में कई घायल, तीन रेफर

गंगा के कटाव से विस्थापित बाबू टोला कमलाकुंड में सड़क विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों को डायल 112 ने इलाज के लिए सीएचसी गोपालपुर पहुंचाया. चिकित्सक ने सभी घायलों को इलाज किया. तीन मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. घायलों के नाम विकास कुमार यादव, विनय कुमार, रामोतार यादव, मनोज कुमार यादव, मनदीप कुमार, कृष्णदेव यादव, पुतुल देवी, अमरजीत कुमार व पूनम देवी हैं. अमरजीत कुमार, पुतुल देवी व विकास यादव को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel