25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बिहार कृषि विश्वविद्यालय को नैक से मिला ””ए”” ग्रेड

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर को राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) ने प्रथम मूल्यांकन चक्र में 3.08 सीजीपीए के साथ ''ए'' ग्रेड प्रदान किया है.

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर को राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) ने प्रथम मूल्यांकन चक्र में 3.08 सीजीपीए के साथ ””””ए”””” ग्रेड प्रदान किया है. यह मान्यता छह जून 2025 से अगले पांच वर्षों तक प्रभावी रहेगी. यह उपलब्धि विवि को राज्य के शीर्ष संस्थानों में और देश के कुछ नैक मान्यताप्राप्त कृषि विश्वविद्यालयों की अग्रिम पंक्ति में स्थापित करती है. नैक की पीयर टीम ने 28 से 30 मई तक विवि का दौरा कर शैक्षणिक, प्रशासनिक, आधारभूत संरचना, अनुसंधान और प्रसार से संबंधित सभी पहलुओं का गहन मूल्यांकन किया था. विवि प्रशासन का कहना है कि यह मान्यता विश्वविद्यालय की उच्च शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार और राष्ट्रीय निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है. केवल 15 वर्षों की अल्प अवधि में 3.08 सीजीपीए अर्जित कर विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी है. यह ग्रेडिंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरूप विश्वविद्यालय की कार्यनीति और क्रियान्वयन को भी दर्शाता है. बिहार कृषि रोडमैप का प्रभावी कार्यान्वयन और राज्य सरकार के सशक्त नेतृत्व ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel