भागलपुर सैंडिस कंपाउंड परिसर स्थित बैडमिंटन हॉल को अब निर्बाध बिजली मिलेगी. इसके लिए भवन निर्माण विभाग के विद्युत कार्य प्रमंडल भागलपुर द्वारा बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार कार्य कराया जायेगा. इस परियोजना पर एक करोड़ 76 हजार 955 रुपये खर्च किए जायेंगे. इस सुधार कार्य के तहत बैडमिंटन हॉल बिल्डिंग में 400 केवीए क्षमता का डीजी सेट लगाया जायेगा. इससे यह सुनिश्चित होगा कि खिलाड़ियों और हॉल का उपयोग करने वालों को बिजली कटौती की समस्या का सामना न करना पड़े. यह कदम सैंडिस कंपाउंड परिसर में खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी. यह पहल खिलाड़ियों को बेहतर माहौल प्रदान करेगी, जिससे वे बिना किसी बाधा के बैडमिंटन हॉल बिल्डिंग में अभ्यास कर सकेंगे.
डीजी सेट लगाने के लिए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल भागलपुर की ओर से निविदा जारी की गयी है. इसके तहत 18 जून का तकनीकी बिड खोली जायेगी. इसमें सफल एजेंसियों का वित्तीय बिड खोली जायेगी और किसी एक का चयन किया जायेगा. फिर चयनित एजेंसी डीजी लगायेगा. चयनित एजेंसी के लिए दो माह में डीजी सेट लगाना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है