अखिल बिहार छात्र एकता ने टीएमबीयू वा गंभीर आरोप लगाया है. छात्र नेता बमबम प्रीत ने गुरुवार को कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि विवि में प्राचार्याें की नियुक्ति व पैट परीक्षा में धांधली बरती गयी है. कहा कि विवि में बीते तीन साल से गड़बड़ी ही सामने आ रही रही है. उन्होंने विवि में भाई-भतीजावाद व पद के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है.
दाे शिक्षकाें के एसाेसिएट प्राेफेसर की पात्रता नहीं रखने का दावा कर उन्हें प्राचार्य बनाये जाने का भी आरोप लगाया. कहा कि एक पूर्व हेड ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट की मूल्यांकन समिति में रहते हुए अपने पुत्र काे पास कराने के लिए अंकाें की हेराफेरी की. इसका एफएसएल से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने प्राे दीपाे महताे की पाेस्टिंग उनकी लीयन समाप्त किये बिना करने को नियम का उल्लंघन बताया है. संगठन ने उन मामलाें में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. साथ ही विवि के अधिकारियाें पर केस दर्ज कराने की बात कही है. पैट परीक्षा व अतिथि शिक्षकों की बहाली की एफएसएल जांच कराने की मांग की है. अखिल बिहार छात्र एकता की संयोजक अनामिका शर्मा ने कहा कि विवि में शैक्षणिक स्तर पर भष्ट्राचार फैला है. आरोप लगाया कि विवि में कोई भी काम हो, इसके लिए पैसे लिये जाते हैं. कहा कि विवि से छात्रा से पैसे लेकर फर्जी अंकपत्र दिया जाता है. इसे लेकर छात्र एकता मंच चरणबद्ध तरीके से विवि में आंदोलन करेगा. वहीं, टीएनबी कॉलेज के सेवानिवृत्त कर्मचारी कुमार आशुतोष ने कहा कि विद्यार्थी जब-जब अपनी समस्या को लेकर विवि जाते हैं, तो कुलपति अपने चैंबर में नहीं मिलते हैं. वीसी अपने आवासीय कायार्लय में ही बैठ कर काम करते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी