13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: यूको बैंक की विभिन्न आकर्षक योजनाओं का लाभ उठायें : उप महाप्रबंधक

यूको बैंक की ओर से एमएसएमई एवं कृषि ऋण वितरण शिविर का आयोजन

यूको बैंक की ओर से एमएसएमई एवं कृषि ऋण वितरण शिविर का आयोजन

वरीय संवाददाता, भागलपुर

यूको बैंक के अंचल कार्यालय, भागलपुर की ओर से मंगलवार को एमएसएमई एवं कृषि विशेष ऋण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बैंक के प्रधान कार्यालय, कोलकाता से आये उप महाप्रबंधक घनश्याम परमार रहे. उन्होंने यूको बैंक का व्यवसाय 5 लाख करोड़ रुपये के पार होने पर ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यूको बैंक के पास कृषि एवं एमएसएमई क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाएं है, जिसका लाभ उठाकर लोग अपने जीवन को ऊंचा उठा सकते हैं. उन्होंने ग्राहकों से अनुरोध किया कि वह बैंक की विभिन्न आकर्षक योजनाओं का लाभ उठायें. डिजिटल बैंकिंग का अधिक से अधिक उपयोग करें और अपने जीवन को समृद्ध करें. उन्होंने स्टाफ सदस्यों को भी ग्राहकों को बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने का निर्देश दिया.अंचल प्रमुख नीरज कुमार शुक्ला ने कहा कि बैंक के पास विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत कई विशिष्ट योजनाएं हैं, जिसके अंतर्गत ग्राहकों को कई विशेष सुविधाएं एवं लाभ प्रदान किये जा रहे हैं. उन्होंने ग्राहकों को इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया. उप अंचल प्रमुख हेमंत कुमार ने बैंक द्वारा आरंभ की गयी विभिन्न नई योजनाओं जैसे यूको अभिनंदन, यूको जीएसटी स्मार्ट, यूको एमएसएमई स्मार्ट, यूको एमएसएमई ऑफिस आदि ऋण योजनाओं एवं यूको यूनिक, यूको रॉयल, यूको प्रिविलेज, यूको अपराजिता, यूको संचयिका, यूको बिजनेस, यूको बिजनेस प्लस आदि जमा योजनाओं से ग्राहकों को अवगत कराया और इससे लाभान्वित होने का अनुरोध किया गया.

विभिन्न ग्राहकों ने यूको बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं एवं उठाये गये कई पहलों की सराहना की. इस अवसर पर उप महाप्रबंधक घनश्याम परमार ने कई ग्राहकों को ऋण संस्वीकृति पत्र प्रदान किये गये. ऋण वितरण शिविर में एमएसएमई एवं कृषि क्षेत्र के अंतर्गत 868 ग्राहकों को ऋण संस्वीकृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन अंचल कार्यालय, भागलपुर में पदस्थापित वरिष्ठ प्रबंधक राकेश रंजन ने किया. इस अवसर पर अंचल प्रमुख, उप अंचल प्रमुख सहित बैंकर्स व ग्राहक थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel