प्रस्तावित तीनों भवन निर्माण पर 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे. हालांकि डिटेल प्रोजेक्टर रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होने पर वास्तविक लागत स्पष्ट हो सकेगा. डीपीआर बन रही है. इसको जल्द ही स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेज दिया जायेगा. स्वीकृति मिलने के उपरांत टेंडर निकाला जायेगा. इसके बाद चयनित कांट्रैक्टर से ही भवन निर्माण कराया जायेगा.
Advertisement
सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के लिए बनेंगे भवन
भागलपुर: पंचायत व प्रखंडों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की कवायद सरकारी स्तर पर हो गयी है. प्रखंडों में प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना होगी. फिलहाल, तीन प्रखंड गोपालपुर, सुलतानगंज एवं जगदीशपुर को चिह्नित किया गया है. यहां सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के लिए भवन का निर्माण कराया जायेगा. भवन का निर्माण कराने की जिम्मेदारी […]
भागलपुर: पंचायत व प्रखंडों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की कवायद सरकारी स्तर पर हो गयी है. प्रखंडों में प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना होगी. फिलहाल, तीन प्रखंड गोपालपुर, सुलतानगंज एवं जगदीशपुर को चिह्नित किया गया है. यहां सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के लिए भवन का निर्माण कराया जायेगा. भवन का निर्माण कराने की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर को मिली है. विभागीय अधिकारी के अनुसार एक भवन के निर्माण पर लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत आयेगी.
वातानुकूलित होगा. दो मंजिला भवन में बीडीओ, सीओ, प्रमुख के अलावा अन्य अधिकारियों के भी कक्ष होंगे. वातानुकूलित भवन होने के साथ कंप्यूटरीकृत भी होगा, जहां प्रखंड व अंचल के अलावा पंचायत व गांव के विकास से जुड़ी योजनाओं को फाइल के बजाय कंप्यूटर में सुरक्षित रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement