भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भागलपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार की सुबह विक्रमशिला सेतु का निरीक्षण किया. सुबह साढ़े नौ बजे सर्किट हाउस से निकले और विक्रमशिला पुल होकर तेतरी चौक गये. तेतरी चौक जाते समय जाह्नवी चौक के पास और लौटते समय तेतरी चौक से कुछ ही दूरी पर मुख्यमंत्री की गाड़ी जाम में फंस गयी.
उसके बाद मुख्यमंत्री के साथ चल रहे सुरक्षा गार्डों ने गाड़ी से उतर कर जाम हटवाया. फिर मुख्यमंत्री की गाड़ी वहां से निकल सकी. इससे पूर्व विक्रमशिला पुल के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पुल की जर्जर स्थिति और बदहाल सड़क को देखा. उन्होंने पुल की जर्जर सड़क और टूटी रेलिंग को भी देखा. लौटते समय उन्होंने अधिकारियों को पुल को दुरुस्त कराने को लेकर निर्देश दिये.