20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में डॉक्टर, दारोगा, थाना मैनेजर, आयुक्त कार्यालय कर्मी व बैंकर समेत 69 कोरोना पॉजिटिव

डॉक्टर, दारोगा, थाना मैनेजर, आयुक्त कार्यालय कर्मी व बैंकर समेत भागलपुर में 69 कोरोना पॉजिटिव

भागलपुर: जिले में रविवार को कोरोना वायरस के चपेट में 69 लोग आ गये. इसमें 42 लोग शहरी क्षेत्र से हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि आज आयी रिपोर्ट में एक ही परिवार के 11 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. इसके अलावा जेएलएनएमसीएच की एक जूनियर महिला डॉक्टर, नाथनगर थाने में कार्यरत एक दारोगा, मधुसूदनपुर थाने के मैनेजर, सेंट्रल जेल के दो कैदी इसमें शामिल हैं. इस संख्या के साथ ही जिले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1629 हो गया है. जबकि, 842 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 21 लोग की मौत हो अब तक हो चुकी है. जिले में अब कोरोना सामुदायिक स्तर पर फैलने लगा है. राज्य स्वास्थ्य समिति और जेएलएनएमसीएच के कोरोना लैब ने रिपोर्ट जारी किया है. जिसके बाद यह आंकड़ा सामने आया है.

एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव

रविवार को भीखनपुर गुमटी नंबर दो जेएन मुखर्जी लेन नया टोला में रहने वाली 68 साल की महिला कोरोना का शिकार हो गयी. इसके साथ ही पूरे परिवार को कोरोना जांच की गयी. जिसमें महिला की 37 साल की बहू, 44 साल का एवं 39 वर्षीय बेटा, 15, 16, 17, 23 साल की पौत्री, 19 वर्षीय पौत्र कोरोना पॉजिटिव मिले. इसी परिवार में रहने वाली 24 व 40 साल की महिला भी कोरोना का शिकार हो गयी. जिले का यह पहला मामला है, जिसमें एक ही परिवार के इतने लोग एक साथ पॉजिटिव हुए हैं. इससे पहले इस इलाके में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद इस परिवार ने जांच करायी.

पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव

सिटी पोस्ट ऑफिस कोतवाली के समीप रहने वाले 52 साल का व्यक्ति व अपने 23 साल के बेटे के साथ संक्रमित हो गये हैं. जबकि, विशेष केंद्रीय कारा में 45 व 35 साल के दो लोग कोरोना पॉजिटिव निकला है.

महिला डॉक्टर समेत मायागंज में सात को कोरोना

जेएलएनएमसीएच के सर्जरी विभाग में कार्यरत 27 साल की महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गयी है. इनकी ड्यूटी कोरोना वार्ड में भी लगती थी. इसके अलावा अस्पताल की 42, 55 व 29 साल की नर्स, 24, 36 व 55 साल के कर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. वहीं, तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सुरखीकल में 39 साल के एक डॉक्टर कोरोना का शिकार हुए हैं. पॉजिटिव डॉक्टर सदर अस्पताल और नवगछिया अस्पताल में पूर्व में कार्य कर चुके हैं. वहीं, मायागंज अस्पताल के मेडिकल क्वार्टर में रहने वाले एक डॉक्टर का 30 साल का बेटा कोरोना पॉजिटिव मिला है.

भीखनपुर में मां-बेटी ,चचेरी बहन कोरोना पॉजिटिव

भीखनपुर क्षेत्र में दो परिवार के सदस्य कोरोना का शिकार हो गये हैं. इसमें एक परिवार की दो चचेरी बहनें पॉजिटिव हुई हैं. वहीं, इस्लामनगर में रहने वाले 10 साल और 14 साल की दो लड़की जो चचेरी बहनें हैं, कोरोना के चपेट में आ गयी है. भीखनपुर में रहने वाली 45 वर्षीय एक महिला व अपने 25 साल की बेटी के साथ पॉजिटिव हो गयी है. इसी इलाके में रहने वाले 36 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव हुआ है. वहीं, लालूचक में रहने वाली 17 साल की युवती व 47 साल की महिला, इशाचक निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव हो गये. तिलकामांझी निवासी 54 वर्षीय अधेड़, 19 वर्षीय युवती, 30 वर्षीय महिला व 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

आयुक्त कार्यालय, ग्रामीण बैंक कर्मी पॉजिटिव

सदर अस्पताल में हुए रैपिड किट में प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में तैनात 40 साल के एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, ग्रामीण बैंक भागलपुर के 57, 31 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, कोतवाली इलाके में रहने वाले तीन लोग कोरोना का शिकार हुए हैं. इन सभी के अलाव तिलकामांझी, मशाकचक, मंदरोजा, भीखनपुर समेत अन्य इलाके में रहने वाले लोग कोरोना का शिकार हो गये हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel