तिलकामांझी विवि के स्टेडियम में अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
भागलपुर : सूबे के 14 विश्वविद्यालयों के बीच आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को राज्यपाल फागू चौहान ने किया़ इस मौके पर आयोजित समारोह में कहा कि बिहार के युवाओं में असीम खेल प्रतिभा है, जबकि यहां खेलकूद की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है.
खेल के विकास के लिए राज्य सरकार काम कर रही है. नालंदा में विश्वस्तरीय स्टेडियम बन रहा है. वहीं हर प्रखंड में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक-एक स्टेडियम बनाया जा रहा है़ राज्यपाल ने कहा कि छात्रों को प्राचीन काल में शास्त्र और शस्त्र कला की शिक्षा दी जाती थी. शिक्षा और खेल एक दूसरे के पूरक हैं. खेल से स्वस्थ शरीर और दिमाग का विकास होता है.
अगले साल पटना विवि करेगा एकलव्य की मेजबानी : 2021 में आयोजित होनेवाली एकलव्य प्रतियोगिता का आयोजन पटना विवि में होगा. राज्यपाल ने इसकी घोषणा मंच से की. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय लेवल पर खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हर साल एकलव्य प्रतियोगिता होगी. राज्यपाल ने कहा कि सभी कुलपतियों के साथ बैठक कर राज्य की शिक्षा व खेल व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये गये हैं.