भागलपुर : जिले के पंचायत प्रतिनिधियों के तकरीबन 67 पद खाली पड़े हैं. इनमें अधिकतर की स्थिति यह है कि उन्हें जनता की सेवा रास नहीं आयी. जनसेवा के लिए वोट के जोड़-तोड़ और कड़े संघर्ष के बाद चुनाव में जीत तो हासिल की, लेकिन जब सेवा की बारी आयी, तो सामने दिखनेवाला लाभ लुभा गया. किसी ने आंगनबाड़ी में नौकरी कर ली, तो कई प्रतिनिधियों ने दूसरी नौकरी कर ली. हालत यह है कि कहीं एक साल से, तो कहीं कुछ महीनों से पद खाली पड़े हैं.
कुछ पद तो इसलिए भी खाली पड़े हैं क्योंकि वहां के प्रतिनिधि का निधन हो गया है. जिला परिषद सदस्य के पद पर एक भी रिक्ति नहीं है. सभी 16 जिला परिषद सदस्य के पद भरे हुए हैं.
प्रशासन ने भेजी रिक्तियों की सूची: जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को पंचायतों के रिक्त पदों की विवरणी भेजी है. आयोग ने 22.10.2019 को पंचायत प्रतिनिधियों के पदों की रिक्ति व
रिक्ति रहने का कारण पूछा था. आयोग को गत 27 नवंबर को सूची भेज दी गयी.
दाे पंचायत सदस्य लापता: सूची में दो ग्राम पंचायत सदस्य लापता बताये गये हैं. पहला नारायणपुर के जयपुर चूहर पूरब वार्ड संख्या छह के सदस्य लापता है. यह पद 25.7.2018 से रिक्त है. वहीं, पीरपैंती के रानी दियारा वार्ड संख्या पांच का सदस्य लापता है.