27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेटलेट्स बढ़ाने की दवा आउट ऑफ स्टॉक

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स बढ़ाने की दवा नहीं है. वजह बिहार सरकार के मेडिसिन लिस्ट में यह दवा शामिल ही नहीं है. जिससे आपूर्ति करने वाली एजेंसी इस दवा को अस्पताल में नहीं भेजती है. दूसरी ओर बाजार से प्लेटलेट्स बढ़ाने और डेंगू की […]

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स बढ़ाने की दवा नहीं है. वजह बिहार सरकार के मेडिसिन लिस्ट में यह दवा शामिल ही नहीं है. जिससे आपूर्ति करने वाली एजेंसी इस दवा को अस्पताल में नहीं भेजती है. दूसरी ओर बाजार से प्लेटलेट्स बढ़ाने और डेंगू की दवा आउट ऑफ स्टॉक है. दवा कंपनी के प्रतिनिधियों के पास कमी का सटीक जवाब उपलब्ध नहीं है. मरीजों के लिए परेशानी की बात यह भी है कि डेंगू जांच करने वाले किट का दाम अचानक बढ़ गया है. सिर्फ यह जानने के लिए मरीज को डेंगू है या नहीं इसके लिए जांच घर में 800 से 1500 रुपये तक वसूला जा रहा है. जबकि जिस किट से जांच किया जाता है, उसकी लागत मात्र 220 रुपये है.

15 दिन पहले ऑर्डर देने के बाद भी नहीं मिल रही दवा : डेंगू रोगी की संख्या लगातार बढ़ने से बाजार में दवा आउट ऑफ स्टॉक हो गयी है. ड्रग एसोसिएशन सचिव प्रशांत ठाकुर ने बताया कि दवा की मांग बढ़ गयी है. कंपनी को 15 दिन पहले ही दवा आपूर्ति के लिए ऑर्डर दिया गया है. लेकिन अब तक दवा नहीं भेजी गयी है. जिससे यह बाजार में आउट ऑफ स्टॉक हो गया है. वहीं, दवा विक्रेता एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रदीप जैन कहते हैं, अभी पूरे बिहार में दवा को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. कंपनी में भी दवा नहीं है. दशहरा के पहले दवा की आपूर्ति की गयी, लेकिन दवा नहीं भेजी गयी है.

आखिर इस दवा को अस्पताल में क्यों नहीं की जाती आपूर्ति : प्लेटलेट्स बढ़ाने की दवा की आपूर्ति सरकारी अस्पताल में नहीं की जाती है. वजह यूएसएफडीए से इसे मान्यता नहीं है. आयुष्मान योजना के दवाओं की लिस्ट में भी यह शामिल नहीं है. ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद कहते हैं, आयुर्वेदिक दवा है इसको बेचने के लिए लाइंसेस की जरूरत नहीं होती है. दवा बनाने के लिए लाइसेंस जरूरी है. ड्रग अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिस्ट में यह दवा शामिल नहीं है. ऐसे में हमारे हाथ में कुछ नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें