27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकर्स ने 21.10 लाख रुपये लूटे

भागलपुर : जमुई, लखीसराय, खगड़िया, सहरसा व सुपौल में बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने लोगों को निशाना बनाते हुए करीब 21.10 लाख रुपये लूट लिये. इसमें सबसे अधिक जमुई में एक सीएसपी संचालक से 10 लाख रुपये लूटे गये हैं. जमुई के सोनो स्थित एनएच 333 सोनो-झाझा मुख्य मार्ग के पंचपहाड़ी के पास बुधवार […]

भागलपुर : जमुई, लखीसराय, खगड़िया, सहरसा व सुपौल में बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने लोगों को निशाना बनाते हुए करीब 21.10 लाख रुपये लूट लिये. इसमें सबसे अधिक जमुई में एक सीएसपी संचालक से 10 लाख रुपये लूटे गये हैं.

जमुई के सोनो स्थित एनएच 333 सोनो-झाझा मुख्य मार्ग के पंचपहाड़ी के पास बुधवार की देर शाम 7:30 बजे नकाबपोश लुटेरों ने बाइक सवार एसबीआइ के सीएसपी संचालक से दस लाख रुपये लूट लिये. तीन की संख्या में आये लुटेरे एक ही बाइक पर सवार थे. लूट का शिकार सोनो के औरैया निवासी ओमप्रकाश सोनो के ब्लॉक रोड में सीएसपी का संचालन करते हैं. वहीं सोनो थाना क्षेत्र के चरका पत्थर गांव के अजय कुमार साह की बाइक की डिक्की से झाझा टाउन हॉल के पास से उचक्कों ने डिक्की तोड़कर ढाई लाख रुपये निकाल लिये.
लखीसराय में अलग-अलग जगहों पर उचक्के साढ़े चार लाख रुपये लेकर फरार हो गये. कवैया थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से दो लाख रुपये की निकासी कर घर लौट रही महिला का रुपयों से भरा थैला लेकर उचक्के फरार हो गये. वहीं कजरा बाजार में अज्ञात उचक्के ने दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी भगवान प्रसाद स्वर्णकार का जेवरात से भरा थैला लेकर फरार हो गये.
थैले में लगभग दो लाख रुपये के जेवरात, 40 हजार रुपये नकद और तिजोरी की चाबी थी. बड़हिया थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक सेएक महिला दस हजार रुपये की निकासी कर बैंक परिसर से बाहर पैसे की गिनती कर रही थी, तभी उचक्के रुपये लेकर फरार हो गये. इस संबंध में महिला ने बड़हिया थाना में आवेदन दिया है.
सहरसा के सदर थाना क्षेत्र स्थित सपटियाही विनोबा भावे पथ में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से दो लाख आठ हजार रुपये, बायोमीट्रिक मशीन व तीन मोबाइल लूट लिया. पीड़ित कर्मी राहुल कुमार व शंकर कुमार ने बताया कि दोनों विभिन्न जगहों से पैसा वसूली कर तिवारी टोला स्थित ऑफिस जा रहे थे. रास्ते में बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार कर गिरा दिया और बैग छीन लिया.
खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के बदला घाट स्थित मां कात्यायनी पुल के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े एसबीआइ के सीएसपी संचालक सन्नी कुमार को पिस्तौल सटाकर दो लाख रुपये, दो मोबाइल, एक लैपटॉप व पर्स लूट लिया.
सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित पथरा प्लांट के पास बाइक सवार अपराधियों ने अररिया जिले के बंधन बैंक कर्मी संतोष से 2200 रुपये लूट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें