15 दिनों में मैदान में दिखेगा काम
Advertisement
अब सैंडिस में नहीं होगा कोई भी निजी आयोजन
15 दिनों में मैदान में दिखेगा काम डीएम की अध्यक्षता में जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस विकास समिति की बैठक में जिलाधिकारी की घोषणा वन प्रमंडल को गिरे पेड़ के हटाने व नये पौधरोपण करने का दिया गया निर्देश भागलपुर : डीएम प्रणव कुमार ने मंगलवार को जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस विकास समिति के साथ मैदान […]
डीएम की अध्यक्षता में जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस विकास समिति की बैठक में जिलाधिकारी की घोषणा
वन प्रमंडल को गिरे पेड़ के हटाने व नये पौधरोपण करने का दिया गया निर्देश
भागलपुर : डीएम प्रणव कुमार ने मंगलवार को जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस विकास समिति के साथ मैदान व पार्क के विकास को लेकर चर्चा की. समिति ने सैंडिस में किसी भी तरह के निजी आयोजन नहीं करने की मांग की, इस पर डीएम ने ऐसे निजी आयोजन पर रोक लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सैंडिस में हरियाली बढ़ाई जायेगी, इसको लेकर वन प्रमंडल अधिकारी को वहां पर पौधरोपण अधिक से अधिक करने का निर्देश दिया. पुराने गिरे पेड़ को हटाने का काम जल्द शुरू करने का उन्होंने निर्देश दिया.
सैंडिस में रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर भी काम होगा, ताकि बारिश के जल का संचयन हो सके. इस दौरान स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के सीइओ सह नगर आयुक्त जे प्रियदर्शिनी व अन्य कंपनी अधिकारियों ने दावा किया कि 15 दिनों के अंदर सैंडिस के विकास का काम दिखने लगेगा. पूरा प्राेजेक्ट तैयार है और उसे धरातल पर उतारा जायेगा. मौके पर एडीएम राजेश झा राजा, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी मनोज कुमार के अलावा समिति के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह, रवि कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement