नाथनगर : वार्ड एक नरगा चौकी नियामतपुर की बोरिंग लगातार खराब हो रही है. हाल में निगम ने उसे ठीक करके पानी सप्लाई कर रहा था, लेकिन बोरिंग फिर खराब हो गयी. बुधवार को मोहल्ले के दर्जनों महिला-पुरुष बोरिंग हाउस पहुंचे और 15 एचपी के नया मोटर लगाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे.
लोगों ने करीब एक घंटे तक नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोग बोरिंग ठीक करने आये हेल्पर को वापस जाने अन्यथा बंधक बनने की बात करने लगे. सूचना पर पहुंचे हेड मिस्त्री अरुण मंडल ने जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी व ठेकेदार नरेश से फोन पर बात की, तो गुरुवार को नया मोटर लगाने का आश्वासन मिला.
प्रदर्शन कर रहे लोगों में उत्तम कुमार सिंह, बजरंग मंडल, मनीष मंडल, राजीव, अशोक मंडल, मिथिलेश, सुमन सिंह ,श्याम नारायण, उदय मंडल, सत्यभामा देवी, ऊषा देवी, रूपा देवी आदि ने बताया कि निगम की लापरवाही से बार-बार मोटर खराब हो रहा है. 25 दिनों में करीब पांच बार मोटर जलने से बारिंग खराब हो चुका है. इससे चौकी नियामतपुर, बुढ़िया काली स्थान लेन, घेनू नौआ लेन, देवी मंडप लेन, बुद्धूचक, लालूचक आदि इलाके के करीब 15 सौ घर के 10 हजार की आबादी प्रभावित है. बोर्डिंग ठीक करने के नाम पर बार-बार पुराना मोटर लगा दिया जाता है, जो दो से चार दिन में खराब हो जाता है.