तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पीजी अर्थशास्त्र विभाग में शनिवार को केंद्रीय बजट 2019-20 विषय पर सेमिनार का आयोजन
भागलपुर : तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पीजी अर्थशास्त्र विभाग में शनिवार को केंद्रीय बजट 2019-20 विषय पर सेमिनार का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया. विभागाध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बजट की विशेषताओं पर विस्तृत चर्चा की.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बजट भाषण में परफॉर्म, रिफॉर्म और ट्रांसफाॅर्म सूत्र पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारे की बात बजट में साफ दिखती है. बजट की मुख्य विशेषताएं इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, राजकोषीय संतुलन, मुद्रा स्फीति, व्यापार, आयात व निर्यात व भुगतान संतुलन को व्यवस्थित करना है.
वहीं युवाओं, गांव व गरीबों की चिंता की गयी है. सेमिनार में पीजी अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो उदय कुमार मिश्रा, पीजी राजनीतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो रमेश चंद्र राय, पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो नीलिमा कुमारी, प्रो पूर्णेंदु, पीजी संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मोहन मिश्रा ने बजट पर अपनी राय रखी.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रो दामोदर महतो थे. प्रो सुरेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. विषय प्रवेश डॉ निशा कुमारी ने किया. सेमिनार में एमए प्रथम सेमेस्टर के 24 छात्र-छात्राएं, एसएम कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की सभी शिक्षिकाएं, टीएनबी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के सभी शिक्षक, मारवाड़ी कॉलेज के प्रो अनिल तिवारी, बीएन कॉलेज की अर्थशास्त्र की शिक्षिता प्रो इंदु कुमारी ने भी बजट पर भाषण दिया. मौके पर छात्र राहुल, रूपेश, अभिनव, रितिना, प्रेरणा, आशीष, गोविंद, प्रमित व सुष्मिता समेत अन्य लोग थे.