17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएस कॉलेज की छत गिरी अभ्यर्थी बोला…नै जानते हैं

आइसीडीएस के कोऑर्डिनेटर पद के साक्षात्कार में महादेव सिंह कॉलेज की घटना भी सवाल में शामिल भागलपुर : दैनिक घटनाक्रम को जानने के प्रति आप कितने सजग हैं, यह आपकी नौकरी मिलने की भी गारंटी हो सकती है. यह बात शुक्रवार को आइसीडीएस के जिला को-ऑर्डिनेटर पद के लिए आयोजित साक्षात्कार में एक अभ्यर्थी को […]

आइसीडीएस के कोऑर्डिनेटर पद के साक्षात्कार में महादेव सिंह कॉलेज की घटना भी सवाल में शामिल

भागलपुर : दैनिक घटनाक्रम को जानने के प्रति आप कितने सजग हैं, यह आपकी नौकरी मिलने की भी गारंटी हो सकती है. यह बात शुक्रवार को आइसीडीएस के जिला को-ऑर्डिनेटर पद के लिए आयोजित साक्षात्कार में एक अभ्यर्थी को उस समय महसूस हुआ, जब उन्हें जिलाधिकारी ने एक दिन पहले गुरुवार की देर रात महादेव सिंह कॉलेज में हुई घटना के बारे में पूछ लिया. दरअसल, पदाधिकारी ने एक अभ्यर्थी से पूछा कि आप किस कॉलेज की छात्रा हैं.
अभ्यर्थी ने कहा कि महादेव सिंह कॉलेज की. इस पर पदाधिकारी ने पूछा कि क्या आपको पता है कि महादेव सिंह कॉलेज (एमएस कॉलेज) की छत गिर गयी है. सवाल सुनते ही अभ्यर्थी की आंखों में आश्चर्य के भाव तैर गये और जवाब दिया कि पता नहीं. हालांकि सिर्फ यही सवाल उनकी नौकरी के लिए काफी नहीं हो सकती.
कमेटी ने अमुक अभ्यर्थी से उनके अनुभव को लेकर अन्य सवाल भी किये, जिसके बारे में अभ्यर्थी ने बताया. बता दें कि जिला को-ऑर्डिनेटर व प्रोजेक्ट मैनेजर के पद को लेकर साक्षात्कार हुए. इसमें जिला को-ऑर्डिनेटर के 55 अभ्यर्थी में से तीन को छोड़ सभी इंजीनियरिंग डिग्री धारक थे. टीम में डीएम के अलावा आइसीडीएस व अन्य कमेटी में सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें