भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों और पीजी विभागों में 22 सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई शुरू करने का सपना देखा था. योजना यह थी कि जुलाई में पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी. लेकिन पढ़ाई तो दूर की बात, अधिकतर कॉलेजों ने अभी तक इसकी तैयारी भी नहीं की है. कॉलेजों में न क्लासरूम और न शिक्षक को नियुक्त ही किया गया है.
- पीजी अाइएएचसी एंड अार्कियाेलाॅजी, पीजी डिप्लाेमा इन म्युजियाेलाॅजी एंड टूरिज्म, एक साल, 10,200 रुपये
- टीएनबी काॅलेज, इलेक्ट्रिकल इलेक्टशियन, 12 सप्ताह, 3500 रु
- 3.टीएनबी काॅलेज, कंप्यूटर एप्लीकेशंस, 12 सप्ताह, 3500 रु
- टीएनबी काॅलेज, फिटनेस ट्रेनर,12 सप्ताह, 3500 रुपये
- टीएनबी काॅलेज, कम्युनिकेटिव इंग्लिश, 4 माह, 3000 रुपये
- मुररका काॅलेज, एमएम अाॅफिस प्राेफिसिएंसी, 1.6 माह, 5000 रु
- मुररका काॅलेज, टैली, 2.6 माह, 5000 रुपये
- यूनिवर्सिटी सेंटर अाॅफ बायाेइंफाॅरमेटिक्स, पीजी डिप्लाेमा इन बायाेइंफाॅर्मेटिक्स,1.12 माह, 10,500 रुपये
- यूनिवर्सिटी सेंटर अाॅफ बायाेइंफाॅरमेटिक्स, सर्टिफिकेट काेर्स इन बायाेइंफाॅर्मेटिक्स, 2.6 माह, 8500 रुपये
- मारवाड़ी काॅलेज, जीएसटी, छह माह, 20,000 रुपये
- एसएम काॅलेज, एमएस अाॅफिस प्राेफिसिएंसी, 1.6 माह, 26सौ रु
- एसएम काॅलेज, न्यूट्रिशन एंड चिल्ड्रेन केयर, 2.6 माह, 2100 रु
- एसएम काॅलेज, कम्युनिकेशन एंड स्पाेकन इंग्लिश, 3.3 माह, 2600 रुपये
- बीएन काॅलेज, अकाउंटेंसी एंड टैक्सेशन, छह माह, 6 हजार रु
- एसएसवी काॅलेज, टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, 12 माह, 5000 रु
- ताड़र काॅलेज, कंप्यूटर सर्टिफिकेट काेर्स,1.6 माह, 2500रु
- ताड़र काॅलेज, डीटीपी सर्टिफिकेशन, 2.6 माह, 2500रु
- कला केंद्र, मंजूषा पेंटिंग, 1.6 माह, 3500 रुपये
- सीएम काॅलेज बाैंसी, रिपेयरिंग अाॅफ माेबाइल लैपटाॅप कंप्यूटर, 1.6 माह, 6500 रुपये
- सीएम काॅलेज बाैंसी, अाॅफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर अाॅपरेटिंग काेर्स, 2.6 माह, 6500 रुपये
- कला केंद्र, ड्राॅईंग एंड पेंटिंग, 12 माह, 2500 रुपये.
- कला केंद्र, टेक्सटाइल प्रिंटिंग डिजाइन, 12 माह, 2500रु