34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

टीएमबीयू ने देखा 22 कोर्स शुरू करने का सपना, पर कॉलेजों में न क्लासरूम और न हीं शिक्षक

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों और पीजी विभागों में 22 सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई शुरू करने का सपना देखा था. योजना यह थी कि जुलाई में पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी. लेकिन पढ़ाई तो दूर की बात, अधिकतर कॉलेजों ने अभी तक इसकी तैयारी भी नहीं की है. कॉलेजों में […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों और पीजी विभागों में 22 सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई शुरू करने का सपना देखा था. योजना यह थी कि जुलाई में पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी. लेकिन पढ़ाई तो दूर की बात, अधिकतर कॉलेजों ने अभी तक इसकी तैयारी भी नहीं की है. कॉलेजों में न क्लासरूम और न शिक्षक को नियुक्त ही किया गया है.

पूरे मामले में कॉलेजों के प्राचार्यों का कहना है कि कॉलेज में इंटर, पार्ट वन में नामांकन चल रहा है. पार्ट थ्री की परीक्षा हो रही है. ऐसे में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की प्रक्रिया में देरी हो रही है. बता दें कि इससे पहले भी राजभवन से अनुमोदित कई ऐसे कोर्स की पढ़ाई कॉलेजों में शुरू होनी थी. लेकिन शिक्षक, संसाधन व छात्रों की कमी के कारण कोर्स कागजों में ही रह गया.
कहां- कहां किस कोर्स की है अनुमति
  • पीजी अाइएएचसी एंड अार्कियाेलाॅजी, पीजी डिप्लाेमा इन म्युजियाेलाॅजी एंड टूरिज्म, एक साल, 10,200 रुपये
  • टीएनबी काॅलेज, इलेक्ट्रिकल इलेक्टशियन, 12 सप्ताह, 3500 रु
  • 3.टीएनबी काॅलेज, कंप्यूटर एप्लीकेशंस, 12 सप्ताह, 3500 रु
  • टीएनबी काॅलेज, फिटनेस ट्रेनर,12 सप्ताह, 3500 रुपये
  • टीएनबी काॅलेज, कम्युनिकेटिव इंग्लिश, 4 माह, 3000 रुपये
  • मुररका काॅलेज, एमएम अाॅफिस प्राेफिसिएंसी, 1.6 माह, 5000 रु
  • मुररका काॅलेज, टैली, 2.6 माह, 5000 रुपये
  • यूनिवर्सिटी सेंटर अाॅफ बायाेइंफाॅरमेटिक्स, पीजी डिप्लाेमा इन बायाेइंफाॅर्मेटिक्स,1.12 माह, 10,500 रुपये
  • यूनिवर्सिटी सेंटर अाॅफ बायाेइंफाॅरमेटिक्स, सर्टिफिकेट काेर्स इन बायाेइंफाॅर्मेटिक्स, 2.6 माह, 8500 रुपये
  • मारवाड़ी काॅलेज, जीएसटी, छह माह, 20,000 रुपये
  • एसएम काॅलेज, एमएस अाॅफिस प्राेफिसिएंसी, 1.6 माह, 26सौ रु
  • एसएम काॅलेज, न्यूट्रिशन एंड चिल्ड्रेन केयर, 2.6 माह, 2100 रु
  • एसएम काॅलेज, कम्युनिकेशन एंड स्पाेकन इंग्लिश, 3.3 माह, 2600 रुपये
  • बीएन काॅलेज, अकाउंटेंसी एंड टैक्सेशन, छह माह, 6 हजार रु
  • एसएसवी काॅलेज, टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, 12 माह, 5000 रु
  • ताड़र काॅलेज, कंप्यूटर सर्टिफिकेट काेर्स,1.6 माह, 2500रु
  • ताड़र काॅलेज, डीटीपी सर्टिफिकेशन, 2.6 माह, 2500रु
  • कला केंद्र, मंजूषा पेंटिंग, 1.6 माह, 3500 रुपये
  • सीएम काॅलेज बाैंसी, रिपेयरिंग अाॅफ माेबाइल लैपटाॅप कंप्यूटर, 1.6 माह, 6500 रुपये
  • सीएम काॅलेज बाैंसी, अाॅफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर अाॅपरेटिंग काेर्स, 2.6 माह, 6500 रुपये
  • कला केंद्र, ड्राॅईंग एंड पेंटिंग, 12 माह, 2500 रुपये.
  • कला केंद्र, टेक्सटाइल प्रिंटिंग डिजाइन, 12 माह, 2500रु
कॉलेज के प्राचार्य ने कहा
कोर्स में नामांकन के लिए तिथि घोषित कर दी गयी है. कुछ कोर्स के लिए ट्रेनर को बाहर से बुलाया जायेगा.
प्रो संजय कुमार चौधरी, प्राचार्य, टीएनबी कॉलेज
इंटर, पार्ट वन में नामांकन चल रहा है. पार्ट थ्री परीक्षा भी हो रही है. दो दिन बाद कोर्स में नामांकन को लेकर बैठक बुलायी जायेगी.
डॉ अर्चना ठाकुर, प्राचार्य, एसएम कॉलेज
कोर्स शुरू करने के लिए लैब तैयार किया जा रहा है. नामांकन को लेकर एड निकाला गया था. छात्र समझने-बुझने के लिए आ रहे हैं.
प्रो अशोक कुमार ठाकुर, प्राचार्य, बीएन कॉलेज
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें