भागलपुर : भागलपुर जिला बल के सुनील कुमार जो महिला अंचल थाने में प्रतिनियुक्त था उसके विरुद्ध भागलपुर के कई पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के करोड़ों रुपये ठगने का मामला संज्ञान में आया है.
Advertisement
करोड़ों ठगने वाले के विरुद्ध एकजुट हुए पीड़ित
भागलपुर : भागलपुर जिला बल के सुनील कुमार जो महिला अंचल थाने में प्रतिनियुक्त था उसके विरुद्ध भागलपुर के कई पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के करोड़ों रुपये ठगने का मामला संज्ञान में आया है. प्रभात खबर ने उक्त मामले का खुलासा करने के बाद अब अपने ही वर्दीधारी साथी से ठगी का शिकार हुए दर्जनों […]
प्रभात खबर ने उक्त मामले का खुलासा करने के बाद अब अपने ही वर्दीधारी साथी से ठगी का शिकार हुए दर्जनों पुलिसकर्मी एकजुट होने लगे हैं. रविवार को इस बाबत करीब दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने आरोपित रांची जिला के कोकर निवासी सुनील कुमार के विरुद्ध एसएसपी को आवेदन देने की बात कही है
. ठगी का शिकार हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि सोमवार को वह लोग एसएसपी से मिलकर आवेदन देंगे और सुनील कुमार के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग करेंगे. प्रभात खबर ने भागलपुर एसएसपी के समक्ष मामले को संज्ञान में लाने के बाद एसएसपी विगत कुछ दिनों से मामले की जांच कर रहे थे.
जांच के क्रम में एसएसपी ने पाया कि सुनील कुमार कुछ वर्ष पूर्व ही छुट्टी का आवेदन देकर गया था जो अभी तक नहीं लौटा. अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने उक्त सिपाही सुनील कुमार को शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा है. एसएसपी ने मामले में आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई भी करने की बात कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement