पहले हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए गाड़ी मालिक को करना पड़ता था महीनों इंतजार
भागलपुर : अब ग्राहकों को एजेंसी से ही बड़ी-छोटी सभी गाड़ियों पर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगी मिलेंगी. बगैर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट के अब कोई भी एजेंसी ग्राहकों को गाड़ी नहीं बेच सकेगा.
गाड़ी बनाने वाली कंपनी को ही यह निर्देशित किया गया है कि वह गाड़ी बनाते समय नंबर प्लेट के साथ एजेंसी को गाड़ी की सप्लाइ करें. परिवहन विभाग के माेटर यान निरीक्षक विनय शंकर तिवारी ने बताया कि यह नियम लागू हो चुका है. एजेंसी वालों को गाड़ी बेचते समय ही हाई सिक्यूरिटी प्लेट के साथ गाड़ी देनी है.